Sushasan tihar 2025 online link

​सुशासन तिहार 2025 ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से करें | Sushasan Tihar 2025 Online Apply Link.

LATEST NOTIFICATION ALL YOJANA NOTIFICATION

Sushasan Tihar 2025


सुशासन तिहार 2025 समस्या का घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करें | Sushasan Tihar 2025 Online Form Link

Sushasan Tihar 2025:- सुशासन तिहार 2025 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक महत्त्वपूर्ण अभियान है, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान करना, विकास कार्यों में गति लाना, और जनता एवं सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है। sushasantihar.cg.nic.in आप अपनी समस्या अथवा मांग की ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से कर सकते है। आपके ग्राम में जो भी समस्या/मांग है जैसे- आवास, शौचालय, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जमीन पट्टा संबंधी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपकी मांग एवं समस्या का 01 माह के अंदर समाधान किया जायेगा। Sushasan Tihar Online Apply 2025

सूचना! सुशासन तिहार 2025 के माध्यम से आपकी समस्या एवं मांग का ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर सरकार द्वारा उसका समाधान किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है। cg sushasan tihar 2025 form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
सुशासन तिहार 2025 (शिकायत एवं मांग) ऑनलाइन आवेदन
» योजना का नाम सुशासन तिहार 2025
» राज्य का नाम छत्तीसगढ़
» आवेदन प्रक्रिया थी? ऑनलाइन
» ऑनलाइन आवेदन कौन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
सूचना देखें
इस क्षेत्र पर आवेदन होगा (PDF)


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 08 अप्रैल 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025
» आवेदनों का निराकरण 01 माह के अंदर
» समाधान शिविरों का आयोजन 05 से 31 मई 2025
Sabkhojo app article ad

👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

सुशासन तिहार 2025 ऑनलाइन लिंक➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है अपनी शिकायत अथवा मांग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है, ऑफलाइन आपके ग्राम पंचायत से होगा और ऑनलाइन आप अपने मोबाइल से निचे दिए लिंक से कर सकते है। Sushasan Tihar 2025 Online Form के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म लिंक
कोड की सूची लिंक
Whatsapp group
» ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको ऊपर आवेदन फॉर्म का लिंक दिया गया है, उसे क्लिक करके अपना जिला एवं ग्राम का नाम चयन करके ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, और अपने ग्राम पंचायत में जाकर जमा कर देवे।
» ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» क्लिक करते ही आपके सामने आपके मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा, फिर OTP डालकर कैप्चा डालकर SUBMIT करें।
» आपके सामने आवेदन का विवरण डालने का फॉर्म cg sushasan tihar 2025 form ओपन होगा, अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» आप अपने क्षेत्र जैसे ग्रामीण अथवा शहरी का चयन करें, जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत तथा ग्राम का नाम डालें।
» फिर आवेदक का नाम एवं आवेदन का विषय डालें जैसे आवास, शौचालय, जमीन पट्टा, राशन कार्ड, ग्राम सम्बन्धी समस्या इत्यादि में से किसी एक की जानकारी।
» फिर आवेदन का विवरण लिख दें।
» फिर आपका आवेदन शिकायत है या मांग उसे टिक करें।
» यदि आपके पास कोई शिकायत अथवा मांग संबंधी फाइल (दस्तावेज तैयार किये हो) उसे अपलोड कर दें, नहीं है NO पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
» लास्ट में कैप्चा डालें और SUBMIT कर दें, आपके सामने आपका एप्लीकेशन नंबर दिखेगा उसका स्क्रीनशॉट, प्रिंट निकालकर रख लेवे, एक महीने बाद काम आएगा जब निवारण होगा।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Sushasan Tihar Document 2025 ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज।

➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शिकायत अथवा मांग का फाइल (यदि हो तो)।





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up