Ssc otr registration online apply 2025

SSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ऑनलाइन शुरू। SSC OTR Online Apply 2025

LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

SSC OTR ONLINE


SSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ऑनलाइन अप्लाई 2025 | SSC OTR Online Apply 2025

SSC OTR Online 2025:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। यह रजिस्ट्रेशन सभी SSC परीक्षाओं (जैसे CGL, CHSL, MTS, CPO, Stenographer आदि) के लिए आवेदन करने हेतु अनिवार्य है। SSC OTR ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केवल 31 मई 2025 तक ही होगा। SSC One Time Registration OTR Online Form 2025 (Aadhar Enable)

ध्यान दे! SSC सभी परीक्षार्थी अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) 31 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन करा लेवें अन्यथा SSC की आगामी परीक्षा में नहीं दिला पाएंगे। 2 जून 2025 से आधार-आधारित OTR अनिवार्य होगा, जिसके लिए आधार कार्ड को OTR से लिंक करना होगा।


👇SSC OTR क्या है?

SSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) SSC की सभी आगामी परीक्षाओं के लिए एक ही पंजीकरण प्रक्रिया (प्रोफाइल बनाना) है, जिसमें उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क जानकारी दर्ज करते हैं। इसके बाद, उन्हें एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलता है, जिसका उपयोग भविष्य में SSC की सभी भर्तियों के लिए आवेदन करने में किया जाता है। SSC OTR उम्मीदवारों को बार-बार व्यक्तिगत विवरण भरने से बचाती है और आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाती है। SSC OTR का लाभ एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद, बार-बार विवरण भरने की जरूरत नहीं। यह सभी SSC परीक्षाओं के लिए मान्य होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
SSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ऑनलाइन अप्लाई 2025
» विभाग का नाम कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
» रजिस्ट्रेशन टाइप वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» कौन आवेदन कर सकता है? SSC सभी परीक्षार्थी
» OTR ऑनलाइन अंतिम दिनांक? 31 मई 2025
» आधार-आधारित OTR प्रारंभ दिनांक? 02 जून 2025
» ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in/
विभागीय सूचना


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

OTR Application Fee:- वन टाइम रजिस्ट्रेशन (SSC OTR) पूरी तरह मुफ्त है। कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹0/- ₹0/- ₹0/-


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

SSC OTR Online Link➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है SSC Registration OTR के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

OTR रजिस्ट्रेशन लिंक

Whatsapp channel box ad

» एसएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए OTR रजिस्ट्रेशन ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» एसएससी पर लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» व्यक्तिगत जानकारी (आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, शैक्षिक योग्यता) दर्ज करें।
» फिर आप अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी डालें और OTP सत्यापन करें।
» सभी जानकारी भरने करने के बाद Save & Next सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» सफलतापूर्ण रजिस्ट्रेशन के बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल और ईमेल पर भेजे जाएँगे। इन्हें सुरक्षित रखें।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

SSC OTR Onilne Form Document:- OTR फॉर्म ऑनलाइन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड (नाम, जन्मतिथि सत्यापन के लिए)
➲ आवेदक का कलर फोटो JPEG, (सादे बैकग्राउंड तथा साइज 20-50 KB) तथा सिग्नेचर (हाल की पासपोर्ट साइज फोटो)
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी (OTP सत्यापन के लिए)
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up