किसी भी कॉलेज से MBA करने से पहले उसकी मान्यता (Accreditation) ज़रूर चेक करें. मान्यता के बिना डिग्री की कोई कीमत नहीं.
हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 19 कॉलेजों ने गलत तरीके से छात्रों को MBA में एडमिशन दे दिए.
इन कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का भविष्य अब अधर में लटक गया है. उनकी डिग्री को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
छात्रों की ओर से दायर की गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
इन कॉलेजों ने बिना उचित मान्यता या अनुमति के MBA कोर्सेज में छात्रों को दाखिला दिया था.
एडमिशन लेने से पहले कॉलेज की वेबसाइट, UGC, AICTE या संबंधित रेगुलेटरी बॉडी की वेबसाइट पर मान्यता ज़रूर चेक करें.
सिर्फ डिग्री हासिल करना लक्ष्य नहीं होना चाहिए. यह सुनिश्चित करें कि आपकी डिग्री वैध और मान्यता प्राप्त संस्थान से हो.
किसी भी कॉलेज में अप्लाई करने से पहले उसकी पूरी रिसर्च करें. छात्रों के रिव्यू और कॉलेज की हिस्ट्री देखें.
एक गलत फैसला आपके पूरे करियर को बर्बाद कर सकता है. MBA में एडमिशन से पहले हर जानकारी ध्यान से परखें.