Bank of baroda lbo recruitment online apply 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती 2025 | Bank Of Baroda LBO Vacancy Online Apply 2025

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

BOB VACANCY 2025


Sabkhojo app google play store

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 पदों पर भर्ती 2025 | Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025

BOB Vacancy 2025:- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती 18 राज्यों में नियमित आधार पर होगी। Bank Of Baroda BOB LBO Online Form 2025 इच्छुक उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई करें।

सूचना ! बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 पदों पर वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 14K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
बैंक ऑफ बड़ौदा (पद-2500) लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती 2025
» बैंक का नाम बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
» परीक्षा विभाग का नाम IBPS
» पद का नाम लोकल बैंक ऑफिसर (LBO)
» पदों की संख्या 2500
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल Central
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» कैटेगरी Bank Jobs
» नौकरी स्थान India (18 राज्य)
» कौन आवेदन कर सकता है? भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 04 जुलाई 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक बहुत जल्द…
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» रिजल्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Bank Of Baroda Vacancy में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- Bank Of Baroda LBO Vacancy के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

पद का नाम आयु सीमा
» 21 वर्ष » 30 वर्ष

आयु की गणना 01.07.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Salary:- Bank Of Baroda LBO में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें बैंक द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» लोकल बैंक ऑफिसर ₹18,480/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- Bank Of Baroda LBO की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
UR/EWS ओबीसी एससी / एसटी
₹850/- ₹850/- ₹175/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) 2500
Bob 1 Bob 2


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
लोकल बैंक ऑफिसर » मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (कॉलेज) की डिग्री तथा लोकल भाषा का ज्ञान (यदि हो तो बैंक में कार्य करने का न्यूनतम 01 वर्ष अनुभव हो)


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Bank Of Baroda LBO Online Apply Link➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है BOB Bank Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें। (कंप्यूटर में ओपन होगा अप्लाई लिंक)
» IBPS वेबसाइट पर लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» बैंक द्वारा मांगी गई अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें। (IBPS द्वारा निर्धारित)
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- Bank Of Baroda LBO में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड एवं पैनकार्ड (दोनों में नाम एक हो)।
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र (यदि आपके पास उपलब्ध हो तो)
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज (बैंक द्वारा निर्धारित)
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

ऑनलाइन परीक्षा (Online Test): यह ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य/आर्थिक जागरूकता, और रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे।
साइकोमेट्रिक टेस्ट: उम्मीदवार की सोचने की क्षमता, व्यवहार और मानसिकता का मूल्यांकन करने के लिए।
समूह चर्चा (Group Discussion): टीम वर्क, लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स की जांच के लिए।
साक्षात्कार (Interview): आखिरी चरण जिसमें उम्मीदवार की व्यावसायिक समझ और बैंक में फिट बैठने की क्षमता का मूल्यांकन होगा।
भाषा दक्षता परीक्षण (LPT): यदि उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं में उस राज्य की स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है तो यह परीक्षण होगा।
➲ उपरोक्त सभी चरणों के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाएगी। (इसमें आधार कार्ड, पैनकार्ड, 10वीं रिजल्ट एवं बैंक पासबुक में नाम एक जैसा होना चाहिए)
नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

BOB Exam Pattern:- ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी कैंडिडेट का IBPS द्वारा लिखित परीक्षा (Online Test) का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है

परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट निर्धारित किया गया है।
इस परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा कुल 120 अंको का होगा।
परीक्षा में ऋणात्मक अंकन 0.25 का प्रावधान है।
BOB (LBO) सिलेबस

Exam Syllabus:- बैंक ऑफ़ बड़ौदा LBO परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड Syllabus Download करने का लिंक निचे दिया गया है, क्लिक करके डाउनलोड करें-

सिलेबस लिंक


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Vacancy:- लोकल बैंक ऑफिसर वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, Online Vacancy Form भरने वाले कैंडिडेट Candidate एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह वैकेंसी Bank naukari स्थाई रहेगी, लेकिन बैंक नियम उल्लंघन पर उसे निकाल भी जा सकता है।
💬 इस बैंक नौकरी (Bank Job) के लिए ऑनलाइन आवेदन Online Apply किया जायेगा।
💬 ऑनलाइन करते समय अपनी वास्तविक Education Certificate अपलोड करें।
💬 ऑफिसियल वेबसाइट से ही IBPS Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up