Cg gram panchayat sachiv vacancy notice 2025

छ.ग. ग्राम पंचायत सचिव सीधी भर्ती आदेश जारी, देखें डिटेल्स | CG Gram Panchayat Sachiv Bharti Notice 2025

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

CG VACANCY 2025


Sabkhojo app google play store

छ.ग. ग्राम पंचायत सचिव सीधी भर्ती सूचना 2025 जारी | Cg Panchayat Sachiv Bharti Notice 2025

Panchayat Sachiv Vacancy Notice 2025:- छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिव की सीधी भर्ती 2025 के संबंध में सूचना जारी। अभी निर्देशात्मक आदेश है, आवेदन प्रक्रिया हेतु जिला/जनपद स्तर पर अलग से विज्ञापन जारी होंगे। शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जानकारी निचे दी गई है। CG Gram Panchayat Vacancy 2025

सूचना ! छ.ग. ग्राम पंचायत सचिव सीधी भर्ती निर्देशात्मक आदेश जारी, जल्द होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू… आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन हो सकती है

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 14K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. ग्राम पंचायत सचिव सीधी भर्ती आदेश 2025
» आदेश क्रमांक 2858/2024/22-2
» पद का नाम पंचायत सचिव
» पदों की संख्या जल्द..(सभी जिलों पर)
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
» जॉब लेवल जिला स्तरीय
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» कैटेगरी Cg Govt Jobs
» नौकरी स्थान छ.ग. सभी जिला
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
विभागीय आदेश


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» आदेश जारी दिनांक 14 जुलाई 2025
» आवेदन प्रारंभ तिथि जल्द…


👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- ग्राम पंचायत सचिव के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु आयु सीमा
» 21 वर्ष » 40 वर्ष


👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Salary:- ग्राम पंचायत सचिव में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» पंचायत सचिव ₹21,700/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ ग्राम पंचायत सचिव जल्द अपडेट


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
ग्राम पंचायत सचिव » आवेदक को कक्षा 12वीं पास तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में एकवर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। (अनुभव या अन्य योग्यता पर बोनस अंक है)


👇अप्लाई कैसे करें?

CG Gram Panchayat Bharti Form 2025➲ विभागीय विज्ञापन जारी होते ही जल्द सूचित किया जायेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए आवेदन फॉर्म प्रक्रिया ऑफलाइन छत्तीसगढ़ के सभी जिला द्वारा अपने-अपने वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। ग्राम पंचायत सचिव सीधी भर्ती संबंधी जानकारी हमारे व्हाट्सऐप चैनल पर दी जाएगी, Follow करके रखें

व्हाट्सऐप चैनल लिंक


📂आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Form Document:- ग्राम पंचायत सचिव में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ सभी अभ्यर्थियों का निवास प्रमाण पत्र
एकवर्षीय कंप्यूटर प्रमाण पत्र
➲ रोजगार सहायक अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो)
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification जारी होने पर मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- ग्राम पंचायत सचिव पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों का अधिभार- 50 प्रतिशत लिया जायेगा।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर योग्यता पर- 10 अंक दिए जायेंगे।
कंप्यूटर कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों का अधिभार- 25 प्रतिशत लिया जायेगा।
ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले को 10 अंक दिए जायेंगे।
रोजगार सहायक पद पर कार्य करने का अनुभव पर अधिकतम 05 अंक (प्रत्येक वर्ष पर 01 अंक) दिए जायेगें।
सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जब Notification जारी होगी वहां देखने को मिलेगी।


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Vacancy:- वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, कैंडिडेट Candidate एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह वैकेंसी sarkari naukari पूर्णतः स्थाई रहेगी।
💬 ग्राम पंचायत सचिव सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जल्द जारी किया जायेगा।
💬 अभी इस वैकेंसी के लिए सिर्फ आदेश जारी हुआ है। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
💬 छत्तसीगढ़ सभी जिलों की ऑफिसियल वेबसाइट से ही आवेदन शुरू की जाएगी, अन्य कोई अपडेट आते ही हम आपको सूचित करेंगे।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up