Cg mahila bal vikas bharti 2024

छ.ग. महिला बाल विकास विभाग 296 पदों पर बंपर भर्ती।

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION
CG Mahila Bal Vikas New vacancy 2024

छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2024 Chhattisgarh Women and Child Development Department Recruitment 2024 मिशन वात्सल्य के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन के तहत राज्य एवं जिला स्तरीय रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन CG New Vacancy जारी किया गया है। WCD Chhattisgarh Bharti 2024 इसमें विभिन्न पद जैसे- कॉल ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, काउंसलर, केस वर्कर, परियोजना समन्वयक के पद है। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए यह बंपर भर्ती निकाली गई है। इस नौकरी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है। WCD Chhattisagrh Offline Recruitment 2024


नोट! छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सभी जिलों में कुल 296 पदों पर निकली बंपर भर्ती। यह वैकेंसी छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों के लिए निकाली गई है।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
✍ छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग (पद-296) भर्ती 2024
विभाग का नाम छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति, संचालनालय महिला एवं बाल विकास, (छत्तीसगढ़)
विज्ञापन क्रमांक 10487/1070/मबावि/मि.वा./2024-25
पद का नाम परियोजना समन्वयक, कॉल ऑपरेटर, मल्टी पर्पज स्टाफ, सुरक्षा गार्ड, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर तथा केस वर्कर
पदों की संख्या 296
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन [रजिस्टर्ड डाक द्वारा]
जॉब लेवल राज्य स्तरीय
नौकरी श्रेणी संविदा भर्ती
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में
कौन आवेदन कर सकता है? सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट cgwcd.gov.in
विभागीय विज्ञापन


महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
ऑफलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक 27 नवंबर 2024
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 27 दिसंबर 2024
➤पात्र-अपात्र सूची जारी दिनांक बहुत जल्द…
➤फाइनल मेरिट सूची जारी दिनांक बहुत जल्द…
➤पात्र-अपात्र सूची डाउनलोड लिंक
➤फाइनल मेरिट सूची डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
■➤पात्र-अपात्र सूची लिंक
■➤मेरिट सूची (चयन) लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का अवलोकन करते रहें। क्योंकि ऑफलाइन आवेदन में सबसे पहले पात्र-अपात्र सूची फिर मेरिट सूची जारी होता है।



आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
21 वर्ष 40 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।


प्रतिमाह वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
हेल्पलाइन एडमिनिस्ट्रेटर ₹45,000/-
कॉल ऑपरेटर ₹20,000/-
आईटी सुपरवाइजर ₹25,000/-
मल्टी परपस स्टाफ ₹15,000/-
सुरक्षा गार्ड ₹12,000/-
परियोजना समन्वयक ₹35,000/-
काउंसलर ₹25,000/-
चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर ₹22,000/-
केस वर्कर ₹16,000/-


आवेदन फीस (Application Fees)
सभी वर्ग
निःशुल्क


यह भी पढ़ें …
Cgpsc state service exam 2024 online apply CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू। 246 पदों पर सरकारी भर्ती।

पद डिटेल (राज्य नियंत्रण कक्ष रायपुर)
पद का नाम पद संख्या
हेल्पलाइन एडमिनिस्ट्रेटर 01
कॉल ऑपरेटर 12
आईटी सुपरवाइजर 01
मल्टी पर्पज स्टाफ 03
सुरक्षा गार्ड 03
कुल पद 20


पद डिटेल (जिला स्तरीय चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट)
पद का नाम पद संख्या
परियोजना समन्वयक 33
काउंसलर 33
चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर 99
केस वर्कर 99
कुल पद 264


पद डिटेल (रेलवे स्टेशन चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क)
पद का नाम पद संख्या
चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर 06
केस वर्कर 06
कुल पद 12


जिलावार पद डिटेल (Vacancy Details)
जिला का नाम पद संख्या
रायपुर 34
बिलासपुर 14
बालोद 08
बलौदाबाजार 08
बलरामपुर 08
बस्तर 08
बेमेतरा 08
बीजापुर 08
बिलासपुर 08
दंतेवाड़ा 08
धमतरी 08
दुर्ग 08
गरियाबंद 08
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 08
जांजगीर 08
जशपुर 08
कबीरधाम 08
खैरागढ़ 08
कांकेर 08
कोंडागांव 08
कोरबा 08
कोरिया 08
महासमुंद 08
मनेन्द्रगढ़ 08
मोहला-मानपुर 08
मुंगेली 08
नारायणपुर 08
रायगढ़ 08
राजनाँदगाँव 08
सक्ती 08
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 08
सुकमा 08
सूरजपुर 08
सरगुजा 08
कुल पद 296


शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
कॉल ऑपरेटर ■ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/समाज शास्त्र/सामाजिक विज्ञान/मनोविज्ञान/विधि में स्नातकोत्तर (PG) उत्तीर्ण तथा दूरसंचार में कार्य करने का कम-से कम 03 वर्ष का अनुभव हो।
मल्टी पर्पज स्टॉफ ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण हो तथा संबंधित संस्थाओं में कार्य का अनुभव हो।
सुरक्षा गार्ड ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण हो तथा सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करने का 02 वर्ष का अनुभव हो
केस वर्कर ■ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास तथा अच्छा संचार दक्षता हो।
■ ।
अन्य सभी पद ■ अन्य सभी पदों के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन PDF फाइल को डाउनलोड करके देखें।


ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-…{संबंधित जिला लिखें}…(छ.ग.)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे। [राज्य स्तरीय पदों हेतु आवेदन “संचालनाय महिला एवं बाल विकास, इंद्रावती भवन, ब्लॉक-01 द्वितीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.)” के पते पर भेजे]

★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
★ उसके बाद ऊपर दिए आवदेन फॉर्म को क्लिक कर डाउनलोड कर लेवे।
★ आवश्यक दस्तावेज जो निर्धारित किया गया है, उसे और आवेदन फॉर्म को लिफाफा में भरें।
★ लिफाफे के एक तरफ जिसके लिए आवेदन भेजना है उसका पता अनिवार्य रूप से लिखें।
★ लिफाफे के दूसरी तरफ आवेदित पद का नाम तथा वर्ग एवं अपना पता जरुर डालें।
★ लिफाफे को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन भेज दें।।

Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



ऑफलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

➲ आवेदक का कलर फोटो के साथ भरा हुआ आवेदन फॉर्म।

➲ आवेदक का आधारकार्ड

➲ आवेदक शैक्षणिक योग्यता अंकसूची (पदानुसार)

➲ आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र।

➲ रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।

➲ आवेदक का छत्तीसगढ़ निवासी प्रमाण पत्र।

➲ आवेदक का जाति प्रमाण पत्र यदि वह आरक्षित वर्ग से है।

➲ ध्यान दे! सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित होना चाहिए।

➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन में देखें।



चयन प्रक्रिया (Selection Process)

शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर (शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों का 60 प्रतिशत)।

अनुभव में अधिकतम 10 अंक दिए जायेंगे।

साक्षात्कार अथवा कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित होंगे।

➲ अर्थात अंकसूची में प्राप्त अंक, इंटरव्यू तथा अनुभव के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी।



भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण जानकरी (Important Points)

➲ यह भर्ती छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों के लिए निकाली गई है।

➲ यह भर्ती पूर्णतः अस्थाई (संविदा है)

➲ आवेदन पत्र को साफ़-साफ़ एवं सही जानकारी भरें अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

➲ सभी शैक्षणिक योग्यता एवं संबंधित दस्तयावेज और आवेदन फॉर्म को बड़े लिफाफे में डालें। ध्यान रहे लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा सम्बंधित महिला बाल विकास का नाम अवश्य लिखें।

➲ प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, लिफाफे के ऊपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए ।

➲ सभी दस्तावेज को स्व-प्रमाणित अवश्य करें।



अन्य डाउनलोड लिंक👇



📣 जरुरी सूचना ! 📣

Avatar

🚀हमारी वेबसाइट (sabkhojo.in) सरकार द्वारा प्रवर्तित वेबसाइट नहीं है और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई लेना-देना है।


🚀यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है जो सरकारी नौकरियों, योजनाओं में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है।


🚀हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारी लेख के माध्यम से आप तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर लेख में नौकरी, योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी गई है।


🚀हमारा सुझाव है कि आप हमारे लेख को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी अवश्य लें। अगर किसी लेख में कोई गलती हो तो आपसे अनुरोध है कि हमें व्हाट्सऐप नंबर +91 7999360815 पर मैसेज के माध्यम से बताएं।


🚀हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और न ही हम कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी देना है।


🚀sabkhojo.in सभी प्रकार की Govt & Private Jobs, Vacancy, Results, Admit Card, College Admission & Result, All Type Yojana की पूरी और सही जानकारी देता

Website Owner: Vikram Singh Rajput

Latest Update Year: 2024



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up