Cg gaudham yojana 2025

छ.ग. गौधाम योजना चरवाहों को ₹10,916 प्रतिमाह मिलेंगे । CG Gaudham Yojana 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

Gaudham Yojana


Sabkhojo app google play store

छ.ग. गौधाम योजना चरवाहों को ₹10,916 प्रतिमाह मिलेंगे | CG Gaudham Yojana 2025

Gaudham Yojana 2025:- छत्तीसगढ़ में ‘गौधाम योजना’ की शुरुआत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, आवारा और निराश्रित गौवंशीय पशुओं का संरक्षण करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए की गई है। यह योजना पिछली सरकार की ‘गौठान योजना’ के स्थान पर लाई गई है। चरवाहों को ₹10,916 प्रतिमाह एवं गौसेवकों को ₹13,126 प्रतिमाह दिए जायेंगे।

सूचना! छत्तीसगढ़ गौधाम योजना से रोजगार एवं पशुओं की सुव्यवस्था स्थापित की जाएगी, चरवाहों एवं गौसेवकों की भर्ती भी की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 20K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
छत्तीसगढ़ गौधाम योजना 2025
» विभाग का नाम पशुधन विकास विभाग छत्तीसगढ़
» योजना का नाम गौधाम योजना
» योजना लागू राज्य छत्तीसगढ़
» गौधाम योजना स्वीकृति दिनांक 06 अगस्त 2025
सूचना देखें


📢गौधाम योजना का उद्देश्य?

गौवंश का संरक्षण: बेसहारा और घुमंतु गौवंशीय पशुओं की वैज्ञानिक तरीके से देखभाल और नस्ल सुधार करना।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: गौ-आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करना, जैसे जैविक खेती और गौ-उत्पादों का निर्माण।
रोजगार: चरवाहों और गौसेवकों को मासिक मानदेय देकर स्थायी आय का साधन उपलब्ध कराना।
अवैध पशु तस्करी पर रोक: अवैध परिवहन और तस्करी में पकड़े गए पशुओं को सुरक्षित आश्रय प्रदान करना।

📢प्रतिमाह वेतन (Salary)

Salary:- चयनित को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» चरवाहा ₹10,916/-
» गौसेवक ₹13,126/-

📢गौधाम का स्वरूप

◉प्रत्येक गौधाम में अधिकतम 200 गौवंशीय पशु रखे जा सकेंगे।
◉इन्हें केवल पशुओं को रखने की जगह नहीं, बल्कि प्रशिक्षण केंद्र, चारा उत्पादन हब और गौ-उत्पाद निर्माण इकाई के रूप में भी विकसित किया जाएगा।।

📢चारा विकास

◉गौधाम से सटी भूमि पर चारा विकास के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
एक एकड़ पर ₹47,000 और पाँच एकड़ पर ₹2,85,000 का प्रावधान है।

📢गौधाम पात्रता

◉गैर-सरकारी संगठन (NGO), ट्रस्ट, किसान उत्पादक कंपनी और सहकारी समितियाँ गौधाम का संचालन करने के लिए पात्र होंगी।


📢गौधाम योजना डाउनलोड लिंक

CG gaudham Yojana PDF Download Link➲ छत्तीसगढ़ गौधाम योजना की सम्पूर्ण जानकारी विभागीय पीडीएफ में दी गई है अधिक जानकारी आप PDF को डाउनलोड करके देखे सकते है, जिसका लिंक निचे दिया गया है-

गौधाम योजना (PDF)





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up