LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन 2025 | LIC Golden Jubilee Scholarships Online Apply 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

LIC Scholarship Yojana


Sabkhojo app google play store

LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन आवेदन शुरू | विद्यार्थियों के लिए ₹20,000 वार्षिक स्कॉलरशिप

LIC Golden Jubilee Scholarship Online 2025:- LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन मेधावी छात्रों (लड़का+लड़की) को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जो अपनी उच्च शिक्षा जारी रखना चाहते हैं। गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2025 तक की जाएगी। योजना संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निचे देखें LIC Golden Jubilee Scholarships Yojana Online Apply 2025

सूचना ! LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप छात्रों (लड़का/लड़की) के लिए उच्च शिक्षा जारी रखने का सुनहरा अवसर है, ₹15,000 से ₹40,000 वार्षिक छात्रवृत्ति सहायता

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 25K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना (छत्तीसगढ़) ऑनलाइन आवेदन 2025
» फाउंडेशन का नाम LIC गोल्डन जुबली फाउंडेशन
» योजना का नाम LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना
» योजना आवेदन वर्ष वर्ष 2025-26
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in
नोटिस देखें
विभागीय विज्ञापन


👇क्या है यह योजना?

LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना एक पहल है जिसके तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्रों (Girl+Boys) को आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह छात्रवृत्ति बेचलर डिग्री (बीए/ बीएससी/ बीकॉम आदि) एवं डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स के लिए है LIC Scholarship Yojana Online 2025


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 09 सितंबर 2025
» ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025

👇मिलने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship)

LIC Scholarship:- हर स्टूडेंट्स (लड़का+लड़की) को प्रति वर्ष ₹15,000 से ₹40,000 (पढ़ाई अनुसार) की छात्रवृत्ति दो किस्तों में मिलेगी, बशर्ते स्टूडेंट्स नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे हो।

छात्रवृत्ति प्रकार राशि (₹)
» चिकित्सा शिक्षा (MBBS/ BAMS/ BHMS/ BDS) ₹40,000/- प्रतिवर्ष
» अभियांत्रिकी शिक्षा (BE/ B.Tech/ B.ARCH) ₹30,000/- प्रतिवर्ष
» नियमित डिग्री (B.A/ B.Sc/ B.Com/ Diploma etc.) ₹20,000/- प्रतिवर्ष
» कक्षा 11वीं & 12वीं (लड़कियों के लिए विशेष) ₹15,000/- प्रतिवर्ष


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फीस पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। कहीं भी जहाँ तक ऑनलाइन सेंटर में भी 100 रूपये से अधिक का चार्ज न देवे।

आवेदन शुल्क
सभी वर्ग
निःशुल्क


👇योग्यता (Eligibility Criteria)

योजना नाम पात्रता
LIC छात्रवृत्ति (लड़का+लड़की) » वे स्टूडेंट जो शैक्षणिक वर्ष (2022-23, 2023-24, 2024-25) में कक्षा 10वीं 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो और शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया हो (नियमित डिग्री (B.A/ B.Sc/ B.Com/ Diploma etc.)
LIC छात्रवृत्ति (लड़का+लड़की) » वे स्टूडेंट जो शैक्षणिक वर्ष (2022-23, 2023-24, 2024-25) में कक्षा 12वीं 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो और शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया हो (चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी शिक्षा MBBS/ BAMS/ BHMS/ BDS/ BE/ B.Tech/ B.ARCH)
LIC छात्रवृत्ति (सिर्फ लड़की) » वे स्टूडेंट (Only Girl) जो शैक्षणिक वर्ष (2022-23, 2023-24, 2024-25) में कक्षा 10वीं 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो और शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कक्षा 11वीं या डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

LIC Golden Jubilee Scholarships Online Apply Link 2025➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» LIC की वेबपेज ओपन होगी, आवेदन फॉर्म में राज्य, जिला सेलेक्ट करके आगे बढ़ते जाएं।
» नाम एवं पता, शैक्षणिक योग्यता एवं बैंक विवरण सहित कोर्स की डिटेल्स जानकारी भरते जाएं, आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- LIC Golden Jubilee Scholarships 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ स्टूडेंट का आधार कार्ड
➲ स्टूडेंट का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ स्टूडेंट का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, डिप्लोमा) अंकसूची
स्कूल/कॉलेज प्रवेश प्रमाणपत्र (Admission proof / Bonafide / Fee receipt)
➲ आवेदक का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) अनिवार्य रहेगा।
स्टूडेंट्स का बैंक खाता पासबुक


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

➲ सबसे पहले आवेदन ऑनलाइन होना चाहिए, LIC गोल्डन जुबली फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट से (ऊपर डायरेक्ट लिंक दी गई है)
➲ आवेदन फॉर्म भरने के बाद, एक मेरिट सूची तैयार की जाती है।
मेरिट सूची ऑफिसियल वेबसाइट पर https://licindia.in पर अपलोड होगी। चयनित को पर्सनल मैसेज भी किया जायेगा ।





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up