Rrb railway group d exam city 2025

रेलवे ग्रुप-डी (पद-32,438) परीक्षा शहर चेक लिंक जारी | Railway RRB Group-D Exam City 2025

EXAM DATE LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

GROUP-D Exam City


Sabkhojo app google play store

रेलवे ग्रुप-डी (पद-32,438) परीक्षा सिटी चेक लिंक जारी | Railway RRB Group-D Exam City 2025

Railway Group-D Exam City Live:- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ग्रुप-डी भर्ती परीक्षाएं 27 नवंबर 2025 से प्रारंभ होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किये थे, वे अपना परीक्षा शहर (Exam City) चेक करें, विभाग द्वारा जारी कर दी गई है Railway RRB Group D Exam City 2025

सूचना! रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाएं 27 नवंबर 2025 से प्रारंभ होने जा रही है, निचे दिए लिंक से एग्जाम सिटी चेक करें

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 25K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
रेलवे ग्रुप-D (32,438) एग्जाम सिटी जारी 2025
» परीक्षा विभाग का नाम Railway Recruitment Board
» Advt. RRB CEN 08/2024
» पद का नाम रेलवे ग्रुप-D (विभिन्न पद)
» पदों की संख्या थी? 32,438
» आवेदन प्रक्रिया थी? ऑनलाइन [23 जनवरी से 01 मार्च 2025 तक]
» CBT परीक्षा दिनांक? 27 नवंबर से 16 जनवरी 2026 तक
» परीक्षा शहर (Exam City) जारी दिनांक? 19 नवंबर 2025
» एडमिट कार्ड जारी दिनांक? परीक्षा से 04 दिन पहले
सूचना देखें


👇एग्जाम सिटी (Exam City) लिंक

Railway RRB Group D Exam City link 2025➲ RRB द्वारा रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा 27 नवंबर 2025 से शुरू होगी, एग्जाम सिटी डिटेल्स लिंक विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है- [प्रवेश पत्र परीक्षा दिनांक से 04 दिन पहले जारी होगा]

एग्जाम सिटी लिंक
परीक्षा तिथि देखें


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- Railway Group D पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT)
➲ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
➲ दस्तावेज सत्यापन (DV)
➲ मेडिकल परीक्षा (ME)


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

लिखित परीक्षा:- सबसे पहले अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी। जो निम्नानुसार है

Railway Group-D परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट निर्धारित किया गया है।
लिखित परीक्षा (CBT) ऑनलाइन होगा।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा कुल 100 अंको का होगा।
लिखित परीक्षा में ऋणात्मक अंकन 1/3 का प्रावधान है।
रेलवे ग्रुप-D सिलेबस
विषय प्रश्न अंक
General Science 25 25
Mathematics 25 25
General Intelligence and Reasoning 30 30
General Awareness and Current Affairs 20 20

नोट! ➲ लिखित परीक्षा (CBT) में पास मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।।


सिलेबस डाउनलोड लिंक





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up