Mpuy 2025 new connection online apply

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पात्रता व दस्तावेज़ | Ujjwala Yojana New Connection 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

PMUY 2025


Sabkhojo app google play store

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (PMUY) आवेदन प्रक्रिया शुरू | PM Ujjwala Yojana Form 2025

PMUY Form 2025:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे (BPL/APL) या निर्धारित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित वयस्क महिलाओं के लिए है, जिनके घर में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं है Ujjwala Yojana New Connection 2025

सूचना ! फॉर्म गैस एजेंसी द्वारा अथवा स्वयं ऑनलाइन भर सकते है, ऑनलाइन नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी गैस एजेंसी में ऑफलाइन फॉर्म भरें।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 30K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (PMUY) फॉर्म 2025
» योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (PMUY)
» योजना वर्ष वर्ष 2025-26
» योजना लागू राज्य नाम छत्तीसगढ़
» आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन/ऑनलाइन [गैस एजेंसी द्वारा भी]
» कौन आवेदन कर सकता है? महिला [राशनकार्ड धारक]
» ऑफिसियल वेबसाइट pmuy.gov.in


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 10 नवंबर 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिसंबर 2025

Alert!⚠ आपको गैस का कनेक्शन आप जिस एजेंसी में फॉर्म डालेंगे वहीँ दिया जायेगा, समय-समय पर जाकर पता लगाते रहना।



👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन फॉर्म पूर्णतः निःशुल्क है, आप कहीं भी किसी प्रकार का पेमेंट न करें।

आवेदन शुल्क
सभी वर्ग
निःशुल्क


📂उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता

Eligibility:- आवेदन के लिए निम्न शर्तें हैं:

➲ कनेक्शन महिला के नाम पर जारी होगा।
➲ परिवार BPL (गरीबी रेखा) का होना चाहिए, या अन्य प्राथमिकता (APL/BPL राशनकार्ड) वाले भी पात्र होंगें।
➲ महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
➲ परिवार का कोई भी सदस्य 10,000 रुपये/महीने से कम कमाता हो।
घर में पहले से किसी प्रकार का LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
अन्य जानकारी आपको गैस एजेंसी में मिल जाएगी।


👇अप्लाई कैसे करें?

Ujjwala Yojana New Connection Form Link 2025➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है, जिसका लिंक निचे दिया गया है [ऑफलाइन फॉर्म के लिए अपने गैस एजेंसी में संपर्क करें]

ऑनलाइन लिंक
KYC फॉर्म डाउनलोड
» यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» भारत सरकार की ऑफिसियल वेबपेज ओपन होगी, जिसमें आपको “Click Here to apply for New PMUY Connection” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
» ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के लिए आपको Indane गैस/ HP गैस का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
» आपके सामने लॉगिन एवं नया रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, Register Now! पर क्लिक करके आगे बढ़ें ।
» फिर आप अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर SUBMIT बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें। अब आप अपना नाम डालें और Register बटन पर दबाएं।
» आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें और पासवर्ड बनायें।
» अब आप अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड से लॉगिन करें और फॉर्म को सही-सही भरें।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (गैस वितरण के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें। अथवा सीधे गैस एजेंसी में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरें



📂गैस कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Form Document:- आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

आधार कार्ड (आवेदक का)
➲ परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी।
➲ आवेदक का दो कलर फोटो
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
महिला का राशनकार्ड
➲ आवेदक के बैंक खाते का विवरण (खाता संख्या और IFSC कोड)
पासबुक की कॉपी या रद्द किया गया चेक (जिस पर नाम, खाता संख्या और IFSC कोड प्रिंट हो)।।
KYC (Know Your Customer) फॉर्म।


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Yojana:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म 2025 एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह गरीब परिवारों के लिए है जिनके परिवार में या स्वयं 10,000 रुपये महीने से अधिक का इनकम न हो।
💬 उज्ज्वला योजना का फॉर्म आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से भर सकते है।
💬 ऑनलाइन करते समय अपनी वास्तविक दस्तावेज अपलोड करें [ऑफलाइन फॉर्म में फोटोकॉपी जमा करें]
💬 यदि आप ऑनलाइन करते है तो ऑफिसियल वेबसाइट से ही Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है।
💬 किसी प्रकार समस्या के लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क करके पूछताछ कर सकते है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up