Cg open school march april 2026 online link

छ.ग. ओपन स्कूल मार्च-अप्रैल 2026 परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू | CG Open School March April Exam Online 2026

CG COLLEGE LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

OPEN SCHOOL March


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल मार्च-अप्रैल 2026 परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू | CG Open School March Exam Form Online 2026

CG Open School March Form Online 2026:- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) ने मार्च-अप्रैल 2026 परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो नियमित स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं या जिन्होंने पहले परीक्षा में असफलता पाई है उनके लिए ये बहुत ही अच्छा अवसर है आगे की पढ़ाई करने का तो आज हो आवेदन करें Cg State Open School March-April 2026 Online Apply

सूचना! छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल मार्च-अप्रैल 2026 परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 तक होगी।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 30K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
छ.ग. ओपन स्कूल (10th &12th) मार्च-अप्रैल परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2026
» विभाग का नाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर
» कक्षा का नाम कक्षा 10वीं और 12वीं
» आवेदन प्रक्रिया? ऑनलाइन
» आयु सीमा क्या है? न्यूनतम 14 वर्ष अधिकतम की कोई सीमा नहीं है
» योग्यता क्या होगी? कक्षा 9वीं परीक्षा पास (बोर्ड 10वीं फैल)/कक्षा 11वीं परीक्षा पास (बोर्ड 12वीं फैल)
विभागीय सूचना


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 01 दिसंबर 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026
» ऑनलाइन आवेदन (विलंब शुल्क) फॉर्म तिथि 18 से 25 जनवरी 2026 तक
» आवेदन फॉर्म (सामान्य शुल्क) अध्ययन केंद्रों में जमा तिथि 19 एवं 20 जनवरी 2026


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

CG Open School March-April Exam Online Apply Link 2026➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है मार्च-अप्रैल 2026 परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन लिंक
प्रथम बार छात्र फॉर्म
अनुत्तीर्ण (अवसर) छात्र फॉर्म
RTD अवसर छात्र फॉर्म
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» स्टूडेंट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक कर देवे। OTP डालकर पासवर्ड बनाएं।
» पासवर्ड बनाने के बाद लॉगिन करें।
» विभाग द्वारा मांगी गई सभी जानकारी भरते जाएं।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- CG Open School March-April 2026 Exam Form ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

★ आवेदक का आधार कार्ड
★ आवेदक का रंगीन फोटो
जन्मप्रमाण पत्र सत्यापित हेतु कक्षा 5वीं/8वीं/10वीं में से किसी एक परीक्षा की अंकसूची। इनमें से कोई न हो तो जन्म प्रमाण पत्र भी वैद्य होगा।
★ जन्मतिथि सत्यापन हेतु सीधे कक्षा 10वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को ग्राम पंचायत या नगर पालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र लगेगा।।
★ आवेदक का बैंक पासबुक
★ आवेदन फॉर्म ऊपर दिया गया है, उसे प्रिंट करके फॉर्म भरें।
➲ अन्य जानकारी ऑनलाइन सेंटर अथवा संबंधी स्कूल में मिल जाएगी।


👇आवेदन फॉर्म शुल्क?

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा फॉर्म 2026 के लिए नवीन परीक्षा शुल्क एवं अन्य शुल्क विवरण निचे दी गई है, क्लिक करके डाउनलोड करें-

शुल्क विवरण लिंक





⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up