Pmfby rabi fasal bima yojana online apply 2025

PMFBY: प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा वर्ष 2025-26 ऑनलाइन प्रारंभ । PMFBY Rabi Fasal Bima Online Apply 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

PMFBY Rabi Online


Sabkhojo app google play store

प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा (वर्ष 2025-26) योजना ऑनलाइन शुरू | Pradhan Mantri Rabi Fasal Bima Yojana Apply Online 2025

PMFBY Rabi Online 2025:- भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी फसल वर्ष 2025-26) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के सभी किसान 31 दिसंबर 2025 से पहले अपने फसल का बीमा जरूर कराएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसी भी राज्य के किसान आवेदन कर सकते है। निचे अन्य सभी जानकारी दी गई है।

🌾प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) भारत सरकार की एक योजना है, जिसे वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। इसका मकसद, किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों, और बीमारियों की वजह से होने वाले नुकसान से बचाना है इस योजना के तहत, किसानों को वित्तीय सहायता राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए आवेदन वर्ष में दो बार होते है पहला- खरीफ फसल (धान, गन्ना, मक्का, बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, कपास आदि) तथा दुसरा- रबी फसल (चना, गेंहू, मटर, सरसों आदि)। रबी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत, किसानों को 1.5% का प्रीमियम देना होता है, वहीं सभी खरीफ़ फ़सलों के लिए प्रीमियम 2% है, वहीं वाणिज्यिक और बागवानी फ़सलों के लिए प्रीमियम 5% है, इस योजना में किसानों को बीमा राशि का पूरा कवरेज मिलता है। प्रीमियम का ज़्यादातर हिस्सा सरकार वहन करती है।


सूचना ! अगर आपका फसल ख़राब हो तो क्या करें? यदि आपने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आपका फसल खराब हो जाता है तो आपको 72 घंटे के अंदर अपने संबंधित बीमा कंपनी से (PMFBY की ऑफिसियल वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर) संपर्क करके सूचित करना अनिवार्य होगा। इसके लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बताना होगा, इसलिए ऑनलाइन के समय प्रिंट कॉपी जरूर रख लेवें।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 30K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी फसल वर्ष 2025-26) ऑनलाइन
» योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
» योजना क्षेत्र (राज्य) सभी राज्य
» फसल बीमा वर्ष रबी (वर्ष 2025-26)
» फसल का नाम चना, गेहूँ, मसूर, सरसों आदि
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» कौन आवेदन कर सकता है? सभी किसान
» ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in
सूचना देखें


🌾महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि 01 दिसंबर 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025


🌾ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

PMFBY Rabi Online Apply Link 2025➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है रबी फसल बीमा खुद से अथवा CSC सेंटर से करा सकते है।

आवेदन लिंक (SELF)
आवेदन लिंक (CSC)
बुवाई प्रमाण पत्र
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दो तरीके से किया जाता है। पहला- खुद (Self) से तथा दुसरा- लोक सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से। ऊपर दोनों तरीको के लिंक दिए गए है।
» ऑनलाइन फसल बीमा करने के लिए सबसे पहले आप ऊपर दिए लिंक को क्लिक करें, फिर “Former Corner” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
» यदि आप स्वयं फॉर्म ऑनलाइन कर रहे है तो SELF पर क्लिक करें फिर “Former Corner” पर जाएं और यदि आपके पास CSC आईडी है तो ऊपर दिए लिंक से लॉगिन करके अप्लाई कर सकते है।
» CSC से करने पर आपको इसकी आईडी और पासवर्ड लगेगी। SELF से करने पर CSC ID की जरूरत नहीं रहेगी
» ऑनलाइन फॉर्म में किसान तथा खेत की जानकारी सही-सही भरें। जो फसल उसमें बुवाई की गई है उसी का चयन करें।
» फॉर्म को अच्छे से भरें और पेमेंट ऑनलाइन ही करें।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (फसल खराब होने पर काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर/बैंक से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- PMFBY Rabi 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ किसान का आधार कार्ड
➲ किसान का बैंक पासबुक
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ जमीन (खेत) का खसरा नंबर (B1, P2)
फसल बुवाई स्व-घोषणा प्रमाण पत्र।
➲ अगर भूमि लीज (अधिया) पर हो तो भूमि किराएदारी समझौता प्रमाण पत्र होना चाहिए।


🌾PMFBY योजना संबंधी महत्वपूर्ण बातें

💬 इस योजना (रबी फसल) में रबी मौसम चना, गेहूँ, मसूर, सरसों आदि फसलें शामिल है।
💬 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों को रबी फसलों के लिए 1.5% प्रीमियम देना होता है। तथा वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम होता है।
💬 शेष प्रीमियम का भुगतान सरकार करती है।
💬 ऑफिसियल वेबसाइट से ही Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है।
💬 किसी प्रकार समस्या के लिए अपने नजदीकी CSC सेंटर/बैंक अथवा सीधे किसान कार्यालय में जाकर करके पूछताछ कर सकते है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, योजना) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up