Cg eklavya school 6th entrance exam form 2026

CG एकलव्य स्कूल कक्षा 6वीं प्रवेश चयन परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म | CG EMRS Class 6th Admission Entrance Exam Form 2026-27

LATEST NOTIFICATION CG COLLEGE NOTIFICATION

EMRS 6th Admission


Sabkhojo app google play store

CG एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन 2026-27 | EMRS 6th Class CG Admission 2026-27

EMRS 6th Class Admission:- छत्तीसगढ़ राज्य में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS) की प्रवेश चयन परीक्षा ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। CG EMRS Class 6 Admission Online Form 2026-27 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS) कक्षा 6वीं एंट्रेंस परीक्षा फॉर्म 2026

सूचना ! एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 01 मार्च 2026 किया जाना है।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 30K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2026
» विभाग का नाम आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़
» चयन परीक्षा वर्ष? वर्ष 2026-27
» प्रवेश कक्षा नाम? कक्षा 6वीं
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» कौन आवेदन कर सकता है? कक्षा 5वीं पास
» ऑफिसियल वेबसाइट eklavya.cg.nic.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 08 जनवरी 2026
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2026
» फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 08-10 फरवरी 2026
» लिखित परीक्षा दिनांक 01 मार्च 2026
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» रिजल्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

EMRS 6th Class Entrance Exam में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- EMRS Class 6th Entrance Exam की ऑनलाइन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है।

आवेदन शुल्क
OBC/ST/ST निःशुल्क


👇सीटों का विवरण (Seat Matrix)

छत्तीसगढ़ के प्रत्येक एकलव्य विद्यालय में कक्षा 6th के लिए कुल 60 सीटें होती हैं:

छात्र (Boys) छात्राएं (Girls)
★30 सीटें ★30 सीटें
कुल सीटें 60


👇योग्यता (Eligibility)

नाम शैक्षणिक योग्यता
6वीं प्रवेश परीक्षा » विद्यार्थी कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। (OBC/ST/SC)


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

EMRS Class 6th Admission Entrance Exam Online Apply Link➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे देखें।

ऑनलाइन लिंक
स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
सत्यापन प्रमाण पत्र
» सबसे पहले ऊपर दिए स्व-घोषणा प्रमाण पत्र एवं सत्यापन प्रमाण पत्र को भरें (प्रिंसिपल सत्यापित)
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» कुछ इंस्ट्रक्शन एवं प्रमाण पत्र डाउनलोड का ऑप्शन रहेगा, निचे आये और “Apply” पर क्लिक करें।
» छात्र का विवरण (नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, जाति) भरें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर/थंब, निवास, अंकसूची) सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ छात्र का आधार कार्ड
➲ छात्र का फोटो (अधिकतम 20kb) तथा हस्ताक्षर (अधिकतम 20kb)।
पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर (अधिकतम 20kb)
➲ पालक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 5वीं) अंकसूची (200kb PDF)
➲ कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र (हेडमास्टर द्वारा सत्यापित)
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ सभी अभ्यर्थियों का निवास प्रमाण पत्र
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- चयन होने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ विभाग द्वारा एंट्रेंस लिखित परीक्षा (CBT) का आयोजन होगा।
चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा ।


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

Exam Pattern:- ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी विद्यार्थियों का विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है

परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे निर्धारित किया गया है।
परीक्षा ऑफलाइन (OMR शीट) आधारित होगा।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा कुल 100 अंको का होगा।
कक्षा 6वीं परीक्षा पैटर्न
Emrs 6th


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Entrance Exam:-परीक्षा आवश्यक जानकारी, Online Form भरने वाले विद्यार्थी Candidate एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह परीक्षा एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है।
💬 इस परीक्षा (Entrance Exam) के लिए ऑनलाइन आवेदन Online Apply किया जायेगा।
💬 ऑनलाइन करते समय अपनी वास्तविक Education Certificate अपलोड करें।
💬 ऑफिसियल वेबसाइट से ही Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image





👇FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?👇

★ ? जवाब देखें

Write Answer।




⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें...
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up