Cg mining peon driver recruitment 2026

CG खनिज विभाग (ड्राइवर, भृत्य, चौकीदार) सीधी भर्ती | CG Mining Department Recruitment 2026

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

CG Bharti 2026


Sabkhojo app google play store

CG खनिज विभाग (भृत्य, ड्राइवर, चौकीदार) सरकारी सीधी भर्ती | CG Mining Dept Vacancy 2026

CG Mining Bharti 2026:- संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म, छत्तीसगढ़ द्वारा वर्ष 2026 के लिए सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती मुख्य रूप से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी (भृत्य, ड्राइवर, चौकीदार, सिपाही एवं प्रयोगशाला परिचालक) के पदों के लिए है CG Mining Department Recruitment 2026

सूचना! CG निवासी कक्षा 8वीं/12वीं पास उम्मीदवार समय से पहले ऑफलाइन आवेदन करें।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 30K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
CG खनिज साधन विभाग (पद-39) सीधी भर्ती 2026
» विभाग का नाम संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म, छत्तीसगढ़
» विज्ञापन क्रमांक ESTB/372/2026-DGM SECTION
» पद का नाम भृत्य, चौकीदार, ड्राइवर, सिपाही, प्रयोगशाला परिचालक
» पदों की संख्या 39
» आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन [स्वयं/स्पीड पोस्ट]
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
» ऑफिसियल वेबसाइट chhattisgarhmines.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026
» पात्र-अपात्र सूची जारी दिनांक जल्द अपडेट…
» कौशल परीक्षा (ड्राइवर) दिनांक जल्द अपडेट…
» चयन सूची (रिजल्ट) जारी दिनांक जल्द अपडेट…
» पात्र-अपात्र सूची लिंक
» चयन सूची (रिजल्ट) लिंक

Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

पात्र-अपात्र सूची लिंक
चयन सूची लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

CG Mining Age Limit:- आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु आयु सीमा
»18 वर्ष »35 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2026 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

CG Mining Salary:- जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
»वाहन चालक ₹19,500/-
»भृत्य (प्यून) ₹15,600/-
»सिपाही ₹15,600/-
»प्रयोगशाला परिचालक ₹15,600/-
»चौकीदार ₹15,600/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- छत्तीसगढ़ निवासी के लिए ऑफलाइन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। कहीं भी किसी प्रकार का कोई शुल्क जमा न करें।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹0/- ₹0/- ₹0/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पद का नाम पद की संख्या
★वाहन चालक 08
★भृत्य 15
★सिपाही 10
★प्रयोगशाला परिचालक 02
★चौकीदार 03
★चौकीदार (नै.देय) 01
कुल पद 39


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
वाहन चालक »मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था से कक्षा 8वीं पास तथा वाहन चालक का वैद्य लाइसेंस
भृत्य »मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था से कक्षा 8वीं पास
सिपाही »आवेदक को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। (पुरुष ऊंचाई: 165cm/ महिला ऊंचाई: 152cm)
प्रयोगशाला परिचालक »आवेदक को कक्षा 12वीं उत्तीण होना चाहिए।
चौकीदार »मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए ।


👇ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

CG Mining Vacancy Offline Form Link 2026➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म (Application Form) के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “संचालक, संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म, इंद्रावती भवन, नया रायपुर (छ.ग.)” के पते पर स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे। CG Mining Bharti Application Form 2026 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

आवेदन फॉर्म
» सबसे पहले आवेदन फॉर्म Application Form डाउनलोड करें लिंक ऊपर दिया गया है। फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले।
» आवेदन फॉर्म के दाहिने ओर अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो चिपकाएं।
» आवेदन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी (नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता) हिंदी में सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी (अंकसूची, पहचान प्रमाण पत्र) आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
» लिफाफे के एक तरफ प्रेषक (From) की जानकारी तथा दूसरे तरफ प्राप्तकर्ता (To) का विवरण अवश्य लिखें ।
» बंद लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं पता व वर्ग तथा जहाँ आवेदन भेजना है उस पते को लिखें। लिफाफे के अंदर अपनी सभी दस्तावेज एवं आवेदन फॉर्म को डाल देवे।
» उस बंद लिफाफे को कार्यालय में स्वयं अथवा अपने नजदीकी रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर देवे और ट्रैकिंग रशीद रख ले।
» ध्यान दे! फॉर्म डालने के बाद समय-समय पर विभागीय वेबसाइट अथवा इस आर्टिकल का अवलोकन करते रहे ताकि पात्र-अपात्र सूची -> कौशल परीक्षा (ड्राइवर पद के लिए) -> फिर फाइनल चयन लिस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे। हमारे व्हाट्सप्प चैनल को 👉 फॉलो Follow करके रख लेवे ताकि समय पर अपडेट मिल सके

Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑफलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज?

➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति।
➲ आवेदक का कलर फोटो सिग्नेचर सहित
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 8वीं/ 10वीं/ 12वीं अंकसूची की छायाप्रति। (पदानुसार जो योग्यता है)
➲ कक्षा 5वीं/ 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
➲ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षों का अनिवार्य रूप से संलग्न करें।

➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति (आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC के लिए)।

➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ छ.ग. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।
➲ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो)
➲ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें।
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

CG Miming Bharti Selection Process:- चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ प्राप्त आवेदनों से पात्र-अपात्र सूची जारी की जाएगी।
➲ फिर पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा (सिर्फ वाहन चालक पद) के लिए बुलाया जायेगा।
➲ शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी।
चयन सूची (रिजल्ट) जारी के बाद दस्तावेज परिक्षण कर पदभार दिया जायेगा।
➲ यदि कोई अभ्यर्थी जिनका चयन हुआ है और वह निर्धारित तिथि में नहीं पहुंचता तो प्रतीक्षा सूची वाले कैंडिडेट का चयन किया जाता है।
नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification में मिल जाएगी।

मेरिट सूची का निर्धारण हेतु निचे PDF फाइल दी गई है देखें-

चयन प्रोसेस लिंक


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Vacancy:- वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, Offline Vacancy Form भरने वाले अभ्यर्थी एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह वैकेंसी CG Mining पूर्णतः अस्थाई है।
💬 आवेदन पत्र ऊपर दिए गए पते पर स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भजे।
💬 आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी Education Certificate अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
💬 आवेदक के पास वैलिड रोजगार पंजीयन का होना अनिवार्य है, यदि नहीं है तो ऑनलाइन सेंटर में तत्काल बनवाएं।
💬 आवेदक को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है, इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।
💬 किसी प्रकार समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर- 7999360815,7880218611 पर कॉल करके पूछताछ कर सकते है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up