Railway-grou-d-recruitment-2025

रेलवे ग्रुप डी में निकली 32438 पदों पर 10वीं पास भर्ती। Railway Group D Bharti 2025

Answer Key LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

RRB Group-D Bharti

RRB रेलवे ग्रुप-डी भर्ती 2025 | Railway RRB Group D Recruitment 2025

Railway RRB CEN 08/2024 Group D :- रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप D लेवल 1 के तहत 32,438 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 10th Pass Group D Bharti 2025 रेलवे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आज 23 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। कक्षा 10वीं पास भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन अप्लाई लिंक निचे दिया गया है।

सूचना! छत्तीसगढ़ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर) के लिए 1337 पद है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
रेलवे ग्रुप-D (32,438) भर्ती 2025
» विभाग का नाम Railway Recruitment Board (RRB)
» CEN नंबर CEN 08/2024
» पद का नाम रेलवे ग्रुप-D (विभिन्न पद)
» पदों की संख्या 32,438
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल केंद्रीय
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» नौकरी स्थान इंडिया
» कौन आवेदन कर सकता है? भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट indianrailways.gov.in
» विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 23 जनवरी 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025
» फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 25 फरवरी से 06 मार्च 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक जल्द अपडेट…
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक जल्द अपडेट…
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

रेलवे ग्रुप-D में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
» 18 » 36 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Railway Group D सैलेरी :- Railway Group D में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» रेलवे ग्रुप-D ₹18,000/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क:- Railway Group D की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

Post Name आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS एससी / एसटी सभी वर्ग महिला
₹500/- ₹250/- ₹250/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ रेलवे ग्रुप D 32438
कुल पद 32,438


👇जोन अनुसार पद (Zone Wise Vacancy)

Railway-d-1Railway-d-2
कुल पद 32,438


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
रेलवे ग्रुप-D » आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Railway Group D Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» RRB की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी लॉगिन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा Create an account बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें। और रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करें फिर लॉगिन करें।
» अपनी समस्त जानकारी एवं दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



👇ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10वीं) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- Railway Group D पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT)
➲ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
➲ दस्तावेज सत्यापन (DV)
➲ मेडिकल परीक्षा (ME)
Railway Group D सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए RRB द्वारा जारी RRB Notification को अच्छी तरह से अवलोकन कर लें।


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

लिखित परीक्षा:- सबसे पहले अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी। जो निम्नानुसार है

Railway Group-D परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट निर्धारित किया गया है।
लिखित परीक्षा (CBT) ऑनलाइन होगा।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा कुल 100 अंको का होगा।
लिखित परीक्षा में ऋणात्मक अंकन 1/3 का प्रावधान है।
रेलवे ग्रुप-D सिलेबस
विषय प्रश्न अंक
General Science 25 25
Mathematics 25 25
General Intelligence and Reasoning 30 30
General Awareness and Current Affairs 20 20

नोट! ➲ लिखित परीक्षा (CBT) में पास मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।।


सिलेबस डाउनलोड लिंक

👇फिजिकल परीक्षा (PET)

👨🏻पुरुष शारीरिक दक्षता परीक्षा
★ 35 किलोग्राम वजन उठाने और ले जाने में सक्षम होना चाहिए एक बार में 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी बिना वजन कम किये
★ 1000 मीटर की दूरी तक दौड़ने में सक्षम होना चाहिए एक अवसर में 4 मिनट और 15 सेकंड में

👩🏻महिला शारीरिक दक्षता परीक्षा
★ 20 किलोग्राम वजन उठाने और ले जाने में सक्षम होना चाहिए एक बार में 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी बिना वजन कम किये
★ 1000 मीटर की दूरी तक दौड़ने में सक्षम होना चाहिए एक अवसर में 5 मिनट और 40 सेकंड






Image
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up