CG COURT BHARTI 2025
छ.ग. राजनांदगांव न्यायालय ऑपरेटर एवं भृत्य संविदा भर्ती 2025 | Cg Rajnandgaon Court Bharti 2025
Court Operator Bharti 2025:- कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव न्यायालय में लीगल एंड डिफेंस कौंसिल सिस्टम हेतु रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) कर्मचारियों के रिक्त पदों पर ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। निचे सभी जानकारी मिल जाएगी।
सूचना! आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है आपको आवेदन पत्र राजनांदगांव जिला न्यायालय परिसर में रखें ड्रॉप बॉक्स में डालना है।
👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।
👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
राजनांदगांव कोर्ट भर्ती में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।
परीक्षा दिनांक लिंक | |
पात्र-अपात्र सूची लिंक | |
मेरिट सूची (चयन) लिंक |
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।
👇आयु सीमा (Age Limit)
पद का नाम | आयु सीमा |
» ऑपरेटर (टाइपिस्ट) | 18-40 वर्ष |
» कार्यालय भृत्य | 18-40 वर्ष |
आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।
👇प्रतिमाह वेतन (Salary)
सैलेरी :- Court में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।
पद का नाम | प्रतिमाह वेतन |
» ऑपरेटर (टाइपिस्ट) | ₹14,000/- |
» कार्यालय भृत्य | ₹10,000/- |
👇आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन शुल्क:-छत्तीसगढ़ निवासी के लिए Court Rajnandgaon की ऑफलाइन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। कहीं भी किसी प्रकार का कोई शुल्क जमा न करें।
आवेदन शुल्क | ||
---|---|---|
सभी वर्ग | ओबीसी | एससी / एसटी |
0₹/- | 0₹/- | 0₹/- |
👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों का नाम | पदों की संख्या |
★ ऑपरेटर (टाइपिस्ट) | 02 |
★ कार्यालय भृत्य | 02 |
कुल पद | 04 |
👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
ऑपरेटर (टाइपिस्ट) | » मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉलेज (स्नातक) पास तथा कंप्यूटर में DCA प्रमाण पत्र। |
कार्यालय भृत्य | » मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हो तथा संबंधित क्षेत्र में अनुभव। (कक्षा 5वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकार किये जायेंगे) |
👇ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, ए.डी.आर. भवन, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव (छ.ग.)” के पते पर रखे ड्रॉप बॉक्स में कार्यालयीन दिवस पर डालें। CG Rajnandgaon Court Bharti 2025 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
ऑपरेटर आवेदन फॉर्म | |
---|---|
भृत्य आवेदन फॉर्म |
» सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें लिंक ऊपर दिया गया है। फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले। |
» आवेदन फॉर्म के दाहिने ओर अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो चिपकाएं। |
» आवेदन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी (नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता) हिंदी में सही-सही दर्ज करें। |
» अपनी समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी (अंकसूची, पहचान प्रमाण पत्र) आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें। |
» लिफाफे के एक तरफ प्रेषक (From) की जानकारी तथा दूसरे तरफ प्राप्तकर्ता (To) का विवरण अवश्य लिखें । |
» बंद लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं पता व वर्ग तथा जहाँ आवेदन भेजना है उस पते को लिखें। लिफाफे के अंदर अपनी सभी दस्तावेज एवं आवेदन फॉर्म को डाल देवे। |
» उस बंद लिफाफे को अपने नजदीकी रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर देवे और ट्रैकिंग रशीद रख ले। |
» ध्यान दे! फॉर्म डालने के बाद समय-समय पर विभागीय वेबसाइट अथवा इस आर्टिकल का अवलोकन करते रहे ताकि पात्र-अपात्र सूची -> फिर पात्र अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा -> फिर फाइनल चयन लिस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे। हमारे व्हाट्सप्प चैनल को 👉 फॉलो Follow करके रख लेवे ताकि समय पर अपडेट मिल सके। |
Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
👇ऑफलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति। |
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर सहित। |
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी। |
➲ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 5वीं 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा अंकसूची की छायाप्रति। (पदानुसार जो योग्यता है) |
➲ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षों का अनिवार्य रूप से संलग्न करें। |
➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति (आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC के लिए)। |
➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति। |
➲ छ.ग. रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र। |
➲ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो) |
➲ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें। |
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी। |
👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया:- Rajnandgaon Court में चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।
➲ प्राप्त आवेदनों से पात्र-अपात्र सूची जारी की जाएगी। |
➲ फिर पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। |
➲ कौशल परीक्षा तथा अंकसूची में प्राप्त अंकों के आधार फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी। |
➲ चयन सूची (रिजल्ट) जारी के बाद दस्तावेज परिक्षण कर पदभार दिया जायेगा। |
➲ यदि कोई अभ्यर्थी जिनका चयन हुआ है और वह निर्धारित तिथि में नहीं पहुंचता तो प्रतीक्षा सूची वाले कैंडिडेट का चयन किया जाता है। |
CG Court नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए Rajnandgaon Court द्वारा जारी Notification में मिल जाएगी। |
👇कौशल परीक्षा
कौशल परीक्षा:- रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा-एंट्री ऑपरेटर तथा कार्यालय चपरासी हेतु चयन प्रक्रिया प्राप्तांक व कौशल परीक्षा का आयोजन कर किया जायेगा, जो निम्नानुसार है
➲ ऑपरेटर (टाइपिस्ट) हेतु चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी, प्रथम चरण- स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर तथा द्वितीय चरण- कौशल परीक्षा। |
➲ ऑपरेटर कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी। |
➲ ऑपरेटर कौशल परीक्षा हेतु उम्मीदवारों को 250 शब्द के दिए हिंदी गद्यांश को लगभग 10 मिनट की समय-सीमा में कंप्यूटर में टाइप करना होगा। |
➲ भृत्य पद के लिए कक्षा 5वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर क्रम सूची जारी कर कौशल परीक्षा/इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। |
➲ भृत्य पद के लिए कौशल परीक्षा 50 अंकों की होगी। |
➲ दोनों पदों पर फाइनल चयन सूची (रिजल्ट) रिजल्ट में प्राप्तांक एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। |
👇वैकेंसी संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न जरूर करें। |
यह पद पूर्णतः अस्थाई है। |
जन्मतिथि सत्यापन के लिए कक्षा 10वीं की अंक सूची तथा चपरासी पद के लिए कक्षा 5वीं की अंकसूची संलग्न करें । |
आवेदन पत्र में स्वहस्ताक्षरित नवीनतम पासपोर्ट साइज कलर फोटो, नाम एवं दिनांक सहित चस्पा होना चाहिए। |
आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे प्रत्येक पर 5/- रुपये का डाक टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें तथा दो पासपोर्ट साइज का फोटो पृष्ठ भाग पर पूर्ण नाम उल्लेखित करते हुए पृथक से भेजे। |
पंजीकृत डाक/ कुरियर अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा (निरस्त कर दिया जायेगा) । |
अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करके देखें । |
✍ अन्य डाउनलोड लिंक👇
➲विभागीय विज्ञापन | ➲आवेदन फॉर्म लिंक |
---|---|
ऑफिसियल वेबसाइट | डाउनलोड App |
➲जॉइन व्हाट्सएप चैनल |