Cg kisan card online last date 2025

छ.ग. किसान कार्ड 31 अगस्त तक आवेदन | CG Kisan Registry Form Online Last Date 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION
Cg Farmer Registry Online Apply 2025

KISAN CARD

फार्मर रजिस्ट्री किसान कार्ड 31 अगस्त तक आवेदन? जल्द ऑनलाइन आवेदन करें? | Farmer Registry Online Apply 2025

किसान कार्ड जानकारी 2025:- किसान कार्ड (Farmer Registry) ऑनलाइन आवेदन का लास्ट दिनांक 31 अगस्त 2025 तक है। सभी किसानों को किसान कार्ड बनवाना अनिवार्य है। फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें किसानों की जानकारी को सुव्यवस्थित और डिजिटल रूप में एकत्रित किया जाता है। अर्थात किसानों को सरकारी योजनाओं, किसानों की पहचान, उनकी भूमि, फसल और कृषि, सब्सिडी और अन्य सुविधाएं उनके एक आईडी से उपलब्ध की जाएगी।

सूचना! किसान कार्ड (फार्मर रजिस्ट्री) ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिनांक 31 अगस्त 2025 किया गया है। जिनका किसान कार्ड नहीं बना है वे जल्द से जल्द अपना आईडी कार्ड आज ही बनवाएं। किसान कार्ड ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 20K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
किसान कार्ड (Farmer Registry) ऑनलाइन 2025
» विभाग का नाम कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
» योजना का नाम फॉर्मर रजिस्ट्री 2025
» आईडी टाइप किसान आईडी कार्ड
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 31 अगस्त 2025
» कौन कर सकता है आवेदन? सभी भारतीय किसान
» ऑनलाइन आवेदन फीस? निःशुल्क


फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) क्या है?

Farmer Registry:- किसान कार्ड एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे लगभग भारत के सभी राज्य में लागू किया है। इसका उद्देश्य किसानों की जानकारी को डिजिटल रूप से रजिस्टर करना है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी किसानों का डेटा इकट्ठा किया जा रहा है ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।।

➲ किसान रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
➲ सभी राज्यों के लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाई गई है।
➲ ऑनलाइन आवदेन लिंक निचे दिया गया है।


Farmer img


फार्मर रजिस्ट्री के प्रमुख उद्देश्य:

किसानों का पंजीकरण➤ देश के सभी किसानों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना।
डेटा आधारित नीति निर्माण➤ कृषि क्षेत्र के लिए बेहतर नीतियां तैयार करने हेतु डेटा का इस्तेमाल।
सरकारी योजनाओं का लाभ➤ किसानों को सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हो।
स्पष्टता:➤ बिचौलियों और फर्जी लाभार्थियों को रोकना।
आपातकालीन सहायता ➤ फसल बीमा, सूखा राहत, और अन्य आपदा सहायता के लिए सही और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना।


फार्मर रजिस्ट्री के लाभ

सटीक लाभार्थी चयन➤ केवल वास्तविक किसानों को योजनाओं का फायदा मिलता है।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)➤ सरकारी सहायता राशि सीधे किसान के बैंक खाते में पहुंचती है।
भ्रष्टाचार में कमी ➤ फर्जी लाभार्थियों और धोखाधड़ी को कम किया जा सकता है।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Kisan Registry Form Link➲ छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Farmer Registry 2025 Online के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

छत्तीसगढ़ ऑनलाइन लिंक
मध्यप्रदेश ऑनलाइन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» Chhattisgarh Farmer Registry की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी।
» यहाँ आपको नार्मल तथा CSC से फॉर्म भरने का ऑप्शन दिख जायेगा।
» आप चाहे तो खुद भी फॉर्म भर सकते है अथवा अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से किसान कार्ड बनवा सकते है।
» किसान कार्ड खुद से ऑनलाइन करने के लिए आपको ऊपर लिंक को क्लिक करना होगा फिर आपको Farmer पर क्लिक करके Create New User Account को क्लिक करना होगा।
» फिर किसान का आधार नंबर डालना होगा। उनके मोबाइल पर OTP आएगा उसे डाले और सबमिट करें। पासवर्ड बनाये और उसे सेव कर लेवे।
» फिर आपक किसान का मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करें और किसान की सभी जानकरी भरें।
» आवेदन सबमिट करने के बाद, आपको सफलतापूर्वक का मैसेज आएगा। PDF फाइल को प्रिंट करके इसे सुरक्षित रखें, क्योंकि यह भविष्य में आपके लिए आवश्यक हो सकता है।

Note! यदि आप स्वयं किसान कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क जरूर करें।



👇ऑनलाइन आवेदन आवश्यक दस्तावेज

➲ किसान का आधार कार्ड
➲ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
➲ किसान खेत ऋण पुस्तिका
➲ कृषक का आधार लिंक मोबाइल नंबर
➲ राशन कार्ड तथा पत्नी/पुत्र/पुत्री का आधार कार्ड।


👇कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

सटीक जानकारी प्रदान करें➤ गलत जानकारी देने से आवेदन रद्द हो सकता है।
आधार अपडेट करें➤ सुनिश्चित करें कि आपका आधार कार्ड सही और अद्यतित हो।
समय पर पंजीकरण करें➤ योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समय पर पंजीकरण जरूरी है।।






Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up