छत्तीसगढ़ ऊर्जा संसाधन
सामान्य अध्ययन | छत्तीसगढ़ ऊर्जा संसाधन से संबंधित Mock Test
सामान्य अध्ययन छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचालक (880 पद) के लिए सामान्य अध्ययन विषय छत्तीसगढ़ ऊर्जा संसाधन के प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं। इसमें आपको सामान्य अध्य्यन के छत्तीसगढ़ ऊर्जा संसाधन विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के विवरण सहित उत्तर देखने को मिलेंगे।
Q.1:- किस नदी पर राज्य का सबसे लंबा बाँध बनाया गया है?
-
विवरण:- छत्तीसगढ़ में हसदेव नदी पर बना मिनीमाता बांध, यानी बांगो बांध, सबसे ऊंचा बांध है. इसकी ऊंचाई 86 मीटर है और यह करीब 555 मीटर लंबा है. यह बांध कोरबा ज़िले के बांगो गांव में है. इसकी स्थापना साल 1967 में हुई थी.
Q.2:- मड़वा विद्युत परियोजना आधारित है?
-
विवरण:- मड़वा तेंदुभाटा ताप विद्युत परियोजना, कोयले पर आधारित एक विद्युत संयंत्र है. यह छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाँपा ज़िले के मड़वा गांव के पास स्थित है. यह परियोजना भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा कमीशन की गई है. इसकी स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने की है.
Q.3:- छत्तीसगढ़ में सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहाँ स्थित है?
A
B
-
विवरण:-
Q.4:- राज्य में रुद्री बाँध (महानदी) का जल-विद्युत केन्द्र कब स्थापित किया गया?
A
-
विवरण:-
Q.5:- निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर परम्परागत स्त्रोत (Non-Conventional) की श्रेणी में आता है?
-
विवरण:- गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से जुड़ी कुछ और बातें:
➤ये बिना किसी कमी के बार-बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
➤इनकी लागत कम होती है.
➤इनकी स्थापना के लिए ज़्यादा ज़मीन की ज़रूरत नहीं होती.
➤इनका रखरखाव ज़्यादा महंगा होता है.
Q.6:- निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है ?
A
B
-
विवरण:- सौर ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है।
Q.7:- भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्त्रोत है?
A
B
-
विवरण:- भारत में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत कोयला है।
Q.8:- निम्नलिखित में से किस वर्ष परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना?
A
-
विवरण:-
Q.9:- निम्नलिखित में से किस वर्ष एन.टी.पी.सी. की स्थापना हुई?
A
-
विवरण:- राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) की स्थापना 7 नवंबर, 1975 को हुई थी. इसकी स्थापना भारत में बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए की गई थी. एनटीपीसी भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा समूह है. यह बिजली उत्पादन, कोयला खनन, बिजली व्यापार, उपकरण निर्माण, अक्षय ऊर्जा, और बिजली वितरण जैसे कामों में जुड़ा हुआ है.
Q.10:- छत्तीसगढ़ राज्य में देश का पहला सोलर पार्क कहां स्थापित है?
A
B
-
विवरण:-
Leave a Reply