

छ.ग. पुलिस SI (पद-341) फिजिकल टेंडर निरस्त सूचना | CG Police SI Physical Exam Update 2025
CG SI Physical Update 2025:- छत्तीसगढ़ सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 के 341 पदों पर फिजिकल (PST/PET) के लिए द्वितीय बार टेंडर निकाला गया था, इस टेंडर को अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है, जिसके लिए ऑफिसियल सूचना विभाग द्वारा जारी की गई है। CG Sub-Inspector Physical Exam Update 2025
सूचना! छत्तीसगढ़ (सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अन्य) भर्ती 341 पद फिजिकल (PST) द्वितीय टेंडर निरस्त, देखें विभागीय नोटिस।
👇SI संबंधी मुख्य बातें पढ़ें
» सितंबर 2025 में सब इंस्पेक्टर के दो अभ्यर्थी PHQ गए हुए थे। जिन्होंने प्रशासनिक डीजी कल्लूरी साहब से मुलाकात किया, और विगत 10 महीने हो चुके हैं भर्ती अभी तक शुरू नहीं हुई है एवं PST की शुरुआत नहीं की गई है इसके संदर्भ में बातचीत की।
जिसमें आदरणीय कल्लूरी साहब द्वारा यह बताया गया कि नवंबर दिसंबर तक आप लोग को इंतजार करना पड़ेगा और इसके अलावा आप अन्य भर्ती पर ध्यान देवे इस भर्ती को पूरी तरह से अपने जीवन का लक्ष्य मानकर ना चले।
» अभी PST करना संभव नहीं है क्योंकि टेंडर वाले यह बोल रहे हैं कि PST का मशीन खराब हो जाएगा।
» अभी वर्तमान में वेटिंग लिस्ट की तैयारी चल रही है यदि आप लोग पुराने भर्ती से संबंधित हो तो वेटिंग लिस्ट के लिए इंतजार करें अन्यथा अन्य भर्ती को फोकस
करें।
» जब अभ्यर्थियों द्वारा बोला गया की 10 महीने हो चुके हैं सर अब और कितना समय लगेगा तो उसके उपरांत में आदरणीय कल्लूरी साहब द्वारा यह कहा गया कि समय तो हो चुका है लेकिन राज्य सरकार से आदेश जब तक नहीं आता है तब तक आगे कार्यवाही पूरी नहीं की जा सकती है।
Note! अब आगे फिजिकल हेतु पुनः टेंडर निकलेगा, कंपनी सलेक्ट होगी, उसके बाद प्रक्रिया शुरू होगी
📥 अन्य डाउनलोड लिंक👇
निरस्त नोटिस | विभागीय सूचना |
---|---|
ऑफिसियल वेबसाइट | डाउनलोड App |
जॉइन व्हाट्सएप चैनल |