Raipur-railway-apprentice-bharti-2025

रायपुर रेलवे में निकली अप्रेंटिस के1003 पदों पर 10वीं पास भर्ती। Raipur Railway Apprenticeship Bharti 2025

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION
Raipur Railway Apprentice Bharti 2025

RAIPUR RAILWAY BHARTI

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2025 | Raipur RRC SECR Apprenticeship Bharti 2025

Raipur Railway Apprentice Bharti 2025:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) रायपुर मंडल ने वर्ष 2025 के लिए 1003 ट्रेड अपरेंटिस के रिक्त 1003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। Railway Apprenticeship Form 2025 इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Railway Apprentice Bharti 2025 की डिटेल्स जानकारी निचे दी गई है।

सूचना! रेलवे अप्रेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 अप्रैल तक भरा जा रहा है, जल्द आवेदन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. रेलवे (SECR) रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2025
» विभाग का नाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, कार्मिक विभाग, रायपुर
» पद का नाम अपरेंटिस (कोपा, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पद)
» पदों की संख्या 1003
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल राज्य स्तरीय
» नौकरी श्रेणी अस्थाई
» कैटेगरी Cg Govt Jobs
» नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
» कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 03 मार्च 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2025
» मेरिट लिस्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» रिजल्ट (चयन सूची) डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब रिजल्ट (मेरिट लिस्ट)आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇आयु सीमा (Age Limit)

Railway Apprentice Age Limit:- रेलवे अपरेंटिस के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

पद का नाम आयु सीमा
» रेलवे अपरेंटिस 15-24 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Railway Apprentice Salary:- रायपुर रेलवे अपरेंटिस में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» रेलवे अपरेंटिस ₹7700/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Railway Apprentice Application Fee:- रेलवे अपरेंटिस की ऑनलाइन आवेदन फीस निःशुल्क रखा गया है। किसी को पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹0/- ₹0/- ₹0/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ DRM कार्यालय रायपुर मंडल 734
★ वैगन मरम्मत कारखाना रायपुर 269
कुल पद 1003

👇पद डिटेल्स (Category Wise)

Railway ap 1 Railway ap2

👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
रेलवे अपरेंटिस » मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ITI प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए।।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Raipur Railway Apprentice Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Apprenice Onilne Form Document:- रेलवे अपरेंटिस में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, ट्रेड ITI) अंकसूची
➲ ITI प्रमाण पत्र (NCVT/SCVT) ।
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Railway Apprentice Selection Process:- रेलवे अपरेंटिस पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
➲ कोई परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ 10वीं और ITI अंकों के आधार पर चयन होगा।
नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।




👇FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?👇

★ रेलवे अप्रेंटिस में सैलरी कितनी होती है? जवाब देखें

रेलवे अप्रेंटिस का वेतन 7,000/- रुपये प्रतिमाह से अधिक होता है।

★ रेलवे अपरेंटिस जॉब परमानेंट है होता है या नहीं? जवाब देखें

जो अभ्यर्थी अपनी ट्रेनिंग अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेते हैं, उन्हें परमानेंट नौकरी में शामिल कर लिया जाता है।

★ रेलवे अप्रेंटिस कितने महीने का होता है? जवाब देखें

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम है, आमतौर पर 1-3 साल तक चलता है. इसमें काम की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है वहीं।



Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें...

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up