Cg rojgar panjiyan online 2025

छ.ग. रोजगार पंजीयन ऑनलाइन 2025। Cg Employment Exchange Online 2025

LATEST NOTIFICATION ALL YOJANA NOTIFICATION
employment exchange online registration 2025

CG ROJGAR PANJIYAN


छ.ग. रोजगार पंजीयन ऑनलाइन 2025 | Cg Rojgar Panjiyan Online 2025

Rojgar Panjiyan 2025:- छ.ग. रोजगार कार्यालय employment exchange में पंजीयन नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित युवाओं को कराना अनिवार्य होता है, क्योंकि इससे उन्हें सरकारी और निजी नौकरियों की जानकारी मिलती है एवं संविदा पदों के लिए अनिवार्य होता है। job seeker registration form ऑनलाइन लिंक निचे दी गई है। employment exchange online registration 2025

सूचना! यदि आप छत्तीसगढ़ में सरकारी या संविदा नौकरियों का लाभ लेना चाहते है तो रोजगार पंजीयन employment exchange अति अनिवार्य है, पंजीयन पूरी तरह से निःशुल्क है, अपना पंजीयन आज ही करा लेवे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. रोजगार पंजीयन ऑनलाइन 2025
» विभाग का नाम रोजगार विभाग छत्तीसगढ़
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» कौन आवेदन कर सकता है? छ.ग. बेरोजगार उम्मीदवार
» ऑफिसियल वेबसाइट erojgar.cg.gov.in
ऐप डाउनलोड करें


👇छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन क्या होता है?

employment exchange यह एक सरकारी प्रक्रिया है जिसमें राज्य के बेरोजगार उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कराते है, इससे उन्हें राज्य में संचालित सरकारी एवं संविदा नौकरी तथा प्राइवेट नौकरियों की सूचना दी जाती है। छत्तीसगढ़ संविदा नौकरियों के लिए अनिवार्य होता है।



📂रोजगार पंजीयन से क्या लाभ होता है?

employment exchange Benifit:- रोजगार कार्यालय में पंजीयन के बहुत से लाभ होते है, जो निम्नानुसार है।

संविदा एवं सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए प्राथमिकता मिलती है।
➲ राज्य में संचालित रोजगार मेलों (Private Jobs) की जानकारी मिलती है।
➲ स्वरोजगार योजनाओं (business) का लाभ उठाया जा सकता है।।
➲ सरकार द्वारा आयोजित बेरोजगारी भत्ता का भी लाभ मिलता है।


👇ऑनलाइन आवेदन शुल्क (Application Fee)

Employment Exchange Online Fee:- रोजगार पंजीयन ऑनलाइन आवेदन शुल्क फ्री है।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹0/- ₹0/- ₹0/-


📂कौन करा सकता है पंजीयन?

employment exchange Panjiyan:- रोजगार कार्यालय में पंजीयन छत्तीसगढ़ के सभी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त उम्मीदवार करा सकते है।

➲ छत्तीसगढ़ का कोई भी स्थाई निवासी
➲ जिसने कम से कम 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं या उच्च शिक्षा प्राप्त की हो।
➲ जो बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहा है।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है employment exchange Online 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

नया पंजीयन लिंक
नवीनीकरण लिंक
लॉगिन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
» आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको पुराना पंजीयन क्रमांक (नवीनीकरण) तथा नवीन पंजीयन का बटन दिखेगा उसे क्लिक करें।
» आपके सामने फिर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा तथा उसी मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालें।
» साथ ही आपको उसी पेज पर आधार नंबर तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी डालना होगा तथा उसमें भी OTP आएगा उसे भी डालें।
» और ध्यान रहे आपका नाम आधार कार्ड के अनुसार ही होना चाहिए। फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
» अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी समस्त जानकारी भरनी होगी।
» आवेदक का मोबाइल नंबर उसका यूजर आई.डी. होगा एवं पासवर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
» आवेदक यदि पूर्व में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो उसे अपना रोजगार पंजीयन नंबर की एंट्री कर जाँच करना है| यदि आवेदक पूर्व में पंजीकृत नहीं है तो पोर्टल पर नए पंजीयन के रूप में सभी जानकारी भरनी है।
» आवेदक अपना X-10 (पहचान पत्र) ऑनलाइन प्रिंट कर सकता है।
» यदि आवेदक अपने अभिलेखों का पंजीयन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र में उपस्थित होकर पंजीयन कराता है तो आवेदक को दिए जाने वाले X-10 (पहचान पत्र) पर अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।
Rojgar-panjiyan-1 Rojgar-panjiya-2

📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

employment exchange Online Form Document:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक)।
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (5वीं, 10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची (आपके पास जो भी अंकसूची उप्लब्श है)
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ सभी अभ्यर्थियों का निवास प्रमाण पत्र





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up