Cg vyapam police conatable written exam registration 2025

छ.ग. पुलिस कांस्टेबल (पद-5967) लिखित परीक्षा व्यापम पंजीयन शुरू | Cg Vyapam Police Constable Exam Registration 2025

LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

CG Police Exam



Sabkhojo app google play store

छ.ग. पुलिस कांस्टेबल (पद-5967) लिखित परीक्षा व्यापम पंजीयन शुरू | CG Police Constable Vyapam Registration Online 2025

CG Police Vyapam Registration 2025:- छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त 5967 पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम पर ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जितने भी पात्र उम्मीदवार है वे समय से पहले व्यापम पर अपना पंजीयन कराएं। पात्र लिस्ट सूची भी निचे दी गई है

सूचना ! पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों की लिखित भर्ती परीक्षा (PHQC25) के ऑनलाइन आवेदन शुरू।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 18K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. पुलिस कांस्टेबल (पद-5967) लिखित परीक्षा व्यापम पंजीयन शुरू
» विभाग का नाम छत्तीसगढ़ पुलिस
» परीक्षा विभाग का नाम छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam)
» पद का नाम कांस्टेबल (आरक्षक)
» पदों की संख्या थी? 5967
» लिखित परीक्षा हेतु पात्र सूची जारी दिनांक 25 जुलाई 2025
» कौन आवेदन कर सकता है? फिजिकल उत्तीर्ण अभ्यर्थी [लिस्ट जारी है]
» पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाइन
» ऑफिसियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ तिथि 05 अगस्त 2025
» ऑनलाइन पंजीयन अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक 14 सितंबर 2025
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक 08 सितंबर 2025
» परीक्षा केंद्र 05 संभागीय मुख्यालयों में


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- CG Pharmacist Grade-II की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹350/- ₹250/- ₹200/-

Note! छत्तीसगढ़ राज्य के जो स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, परीक्षा में उपस्थित होता है, उसका परीक्षा शुल्क वापस दिया जायेगा। यह परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जावेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है



👇योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
CG Police Constable » जो अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा उत्तीर्ण किये है अर्थात अभी हाल ही में जारी पात्र लिस्ट में जिनका नाम होगा वही व्यापम पर पंजीयन कराएं।


👇ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें?

Cg Police Constable Cg Vyapam Registration Link➲ ऑनलाइन पंजीयन लिंक निचे दिया गया है

ऑनलाइन पंजीयन लिंक

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ छत्तीसगढ़ व्यापम प्रोफाइल आईडी एवं पासवर्ड (नहीं होने पर नया बना सकते है)
➲ छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर (पात्र लिस्ट में आपको मिल जाएगी, निचे दी गई है)


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

Exam Pattern:- ऑनलाइन पंजीयन करने वाले सभी कैंडिडेट का छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है

परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे निर्धारित किया गया है।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा कुल 100 अंको का होगा।
परीक्षा में ऋणात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
CG Police Constable सिलेबस
विषय प्रश्न अंक
सामान्य ज्ञान (राष्ट्रीय) 20 20
सामान्य ज्ञान (छ.ग.) 30 30
बुद्धि क्षमता 30 30
अंक गणित 20 20

CG Police Constable Exam Syllabus:- परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड (Constable Syllabus Download) करने का लिंक निचे दिया गया है, क्लिक करके डाउनलोड करें-

सिलेबस लिंक


👇पात्र अभ्यर्थियों की सूची लिंक

पुलिस कांस्टेबल फिजिकल उपरांत लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची लिंक➲ दिनांक 25 जुलाई 2025 को आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023-24 हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई है जिसका लिंक निचे दिया गया है- ( सभी जिले का पात्र लिस्ट जारी)

लिस्ट (बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा तथा बीजापुर) लिंक
कवर्धा
रायपुर
बिलासपुर
मुंगेली
राजनांदगांव-मोहला-मानपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
कोरबा
कांकेर
कोंडागांव
नारायणपुर
दुर्ग, बेमेतरा, बालोद
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
धमतरी, बलोदाबाजार, महासमुंद
सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर
रायगढ़, जांजगीर, सक्ती


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- छ.ग. पुलिस कांस्टेबल पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ छत्तीसगढ़ व्यापम पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन लिस्ट (रिजल्ट) जारी की जाएगी ।
➲ चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज परिक्षण कर पदभार दिया जायेगा ।
अधिक जानकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up