केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकली कांस्टेबल ट्रेड्समेन भर्ती 2025 | CISF Constable Tradesman Bharti 2025
CISF Constable Tradesman Bharti 2025:- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अंतर्गत कांस्टेबल ट्रेड्समेन (नाई, टेलर, कुक, माली, पेंटर, वॉशर सहित विभिन्न पद) के रिक्त 1048 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा 10वीं पास पुरुष/महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। CISF Constable Tradesman 10th Pass Bharti 2025
कांस्टेबल ट्रेड्समेन (Barber, Cobbler, Tailor, Cook, Mali etc.)
» पदों की संख्या
1048
» आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
» जॉब लेवल
केंद्रीय (Central Job)
» नौकरी श्रेणी
सरकारी नौकरी
» नौकरी स्थान
इंडिया
» कौन आवेदन कर सकता है?
सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.cisf.gov.in
विभागीय विज्ञापन
👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि
05 मार्च 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
03 अप्रैल 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक
जल्द अपडेट…
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक
जल्द अपडेट…
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक
Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।
👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।
परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।
👇आयु सीमा (Age Limit)
पद का नाम
आयु सीमा
» कांस्टेबल ट्रेड्समेन
18 से 23 वर्ष
आयु की गणना 01.08.2025 के अनुसार की जाएगी। अभ्यर्थी का जन्मतिथि 02/08/2002 से 01/08/2007 के बीच का होना चाहिए।
👇प्रतिमाह वेतन (Salary)
CISF सैलेरी :- CISF Constable Tradesman में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।
पद का नाम
प्रतिमाह वेतन
» कांस्टेबल ट्रेड्समेन
₹21,700/- से ₹/-69,100
👇आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन शुल्क:- CISF Constable Tradesman की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
CISF Tradesman आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी
सभी महिला
SC/ST
₹100/-
₹0/-
₹0/-
👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों का नाम
पदों की संख्या
★ कांस्टेबल ट्रेड्समेन (पुरुष)
945
★ कांस्टेबल ट्रेड्समेन (महिला)
103
कुल पद
1048
👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल ट्रेड्समेन
» अभ्यर्थी को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए तथा संबंधित ट्रेड में ITI हो।
👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है CISF Constable Tradesman Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
रजिस्ट्रेशन लिंक
लॉगिन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
👇ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
➲ आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक)।
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर।
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी।
➲ शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10वीं) अंकसूची।
➲ संबंधित ट्रेड स्किल प्रमाण पत्र (जैसे- ITI प्रमाण पत्र)।
ट्रेड टेस्ट:- जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET, PST) में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट का ट्रेड टेस्ट आयोजन किया जाना है। ट्रेड टेस्ट में उनक ट्रेड से संबंधित जानकारी प्रैक्टिकल/इंटरव्यू आधारित होगा।
👇लिखित परीक्षा (CBT) पैटर्न
लिखित परीक्षा:- जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET, PST) एवं ट्रेड टेस्ट में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट का कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित किया जायेगा। जो निम्नानुसार है
➲ लिखित परीक्षा OMR शीट आधारित रहेगा।
➲ लिखित परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
➲ कुल 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
➲ लिखित परीक्षा के लिए समय 120 मिनट का रहेगा।
➲ प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध रहेगा।
➲ लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार का नेगेटिव अंक नहीं रहेगा अर्थात गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा।
CISF Constable Tradesman परीक्षा पैटर्न
विषय
प्रश्न संख्या
कुल अंक
सामान्य ज्ञान
प्राथमिक गणित ज्ञान
विशेषणात्मक योग्यता
हिंदी एवं अंग्रेजी ज्ञान
कुल अंक
100
100
नोट!➲ लिखित परीक्षा के लिए समय 120 मिनट का रहेगा ।।
👇चयन प्रक्रिया PDF देखें
चयन प्रक्रिया की ऑफिसियल PDF डाउनलोड करें, इसमें PET/PST, लिखित परीक्षा संबंधी सभी जानकारी है।