Pm kisaan samman nidhi yojana 20th kist online check 2025

पीएम किसान योजना 20वीं किस्त जारी, ऑनलाइन चेक करें | PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist Check 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

PM KISAN


Sabkhojo app google play store

पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त ₹2000 राशि जारी | PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist Live 2025

PM Kisaan 20th Kist 2025:- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 20000 रुपये की राशि किसान भाइयों के खाते में जारी कर दी है। इसके तहत देश के लगभग 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की गई है।

सूचना! 20वीं किस्त की राशि को कैसे चेक करें? किसी किसान का क़िस्त क्यों नहीं आया? कैसे देखें? ऐसे प्रश्नो का उत्तर तथा ऑनलाइन चेक करने का लिंक निचे दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 18K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
पीएम किसान योजना 20वीं किस्त की राशि जारी 2025
» योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना
» किसानो मिलने वाली राशि? 2000/- रुपये
» योजना प्रारंभ वर्ष? फरवरी वर्ष 2019
» योजना किसके द्वारा चलाया जा रहा है? प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
» 20वीं किस्त चेक प्रक्रिया? ऑनलाइन
» 20वीं क़िस्त जारी दिनांक? 02 अगस्त 2025


👇चेक करने का लिंक

PM Kisaan Samman Nidhi 20th Kist Online Check Link➲ आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मान निधि का 20वीं किस्त किसानों के खाते में दाल दी गई है, निचे दिए लिंक से चेक करें-

चेक लिंक (पैसा आया कि नहीं)
रजिस्ट्रेशन नंबर पता करें
अपडेट मोबाइल नंबर
ई-केवाईसी (E-KYC)
लाभार्थी किसान लिस्ट ग्रामवार [ऑनलाइन देखें]
नया किसान रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान नाम सुधार


🌾प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत राशि प्राप्त नहीं होने के कारण?

➲सबसे मुख्य कारण किसान का ई-केवाईसी (E-Kyc) नहीं होना।
➲बैंक में डी.बी.टी. (DBT Enable) चालू नहीं होना।
➲पंजीयन पूर्ण नहीं होना।
➲किसी कारण से पोर्टल पर अपात्र घोषित होना।
➲जमीन विवरण पोर्टल पर सत्यापित नहीं होना।
उपरोक्त में से कोई भी कारण हो सकता है, सबसे पहले आप चेक करें कि आपका पेमेंट बैंक में आया है या नहीं। न आया हो तो फिर चेक करें ई-केवाईसी या बैंक DBT फिर कृषि विभाग के अधिकारी से संपर्क करे।

🌾प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

हमारे देश के कई जिलों के किसान भाइयों को किसान सम्मन निधि योजना के बारे में पता ही नहीं होता है, जिससे वे इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते है. चलिए इस योजना के बारे में जानने की कोशिश करते है

पीएम किसान योजना के अनुसार, भारत के किसानों को 6000 रु. की सहायता प्रतिवर्ष मिलती है| 6000 रु. तीन किस्तों में दिए जाते है एक क़िस्त में 2000 रु. दिए जाते है।
हर साल पहली क़िस्त दिसंबर से मार्च के बीच, दूसरी क़िस्त अप्रैल से जुलाई तक तथा तीसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर के बीच अकाउंट में जमा की जाती है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकृत होना जरुरी होता है| इसके बारे में डिटेल जानकारी की कैसे पंजीयन कराना है अपने कृषि विभाग या नजदीकी लोक सेवा केंद्र से प्राप्त करें

🌾PM Kisan के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

नया आवेदन करने के लिए किसान को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए आपके पास किसान होने का योग्यता प्रमाण पत्र होने चाहिए जैसे- खेत का पर्चा और उसका खसरा नंबर | किसी भी ऑनलाइन सेंटर या किसान कृषि ऑफिस से फॉर्म ऑनलाइन करा कर आपको आवेदन करना होगा. ऑनलाइन के लिए निम्न दस्तावेज किसान के पास होने चाहिए

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास दो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट खसरा और खतौनी होनी चाहिए| यानी राजस्व रिकार्ड, इससे यह पता चलता है कि आप किसान है।
बैंक खाता नंबर अर्थात् बैंक पास बुक जिसमें आपका पैसा डाला जायेगा ।
आवेदक का मोबाइल नंबर
आवेदक का आधार कार्ड
E-Kyc चेक करें

🌾Pm किसान E-Kyc कैसे करें?

सबसे पहले ऊपर दिए गए E-Kyc चेक करें लिंक पर क्लिक करें ।
उसके बाद आप अपना आधार कार्ड का नंबर डाले. आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें फिर Search बटन पर क्लिक करें ।
यदि आपका E-Kyc हो गया है तो आपके सामने लिखकर आएगा कि आपका E-Kyc हो गया है ।
आपका E-Kyc नहीं होने पर आप वहीँ अपना E-Kyc तुरंत कर सकते है (आधार में मोबाइल नंबर लिंक होने पर) ।
आप ई-केवाईसी स्वयं से नहीं कर पा रहें है तो आप अपने नजदीकी “ऑनलाइन सेंटर” से भी करा सकते है।





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up