Prayas school waiting counselling 2025

प्रयास स्कूल कक्षा 9वीं प्रवेश काउंसलिंग | प्रतीक्षा सूची विद्यार्थी | Prayas School 9th Waiting List Student Counselling Date 2025

LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

PRAYAS SCHOOL


Sabkhojo app google play store

प्रयास स्कूल कक्षा 9वीं प्रवेश प्रतीक्षा सूची विद्यार्थियों की काउंसलिंग | Cg Prayas School Waiting List Counselling Date 2025

Prayas School Counselling:- मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु प्रतीक्षा सूची में दर्शित विद्यार्थियों को काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए सूचना जारी की है। प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से प्रारंभ होने वाली है, जिसके लिए दिनांक, समय एवं स्थान की जानकारी जारी कर दी गई है निचे देखें

सूचना ! शैक्षणिक वर्ष 2025-26 प्रयास विद्यालयों के कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों की काउंसलिंग 15 जुलाई 2025 से होगी।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 14K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वीं काउंसलिंग (प्रतीक्षा सूची विद्यार्थी) 2025-26
» विभाग का नाम कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग (छ.ग.)
» प्रयास स्कूल प्रवेश वर्ष वर्ष 2025-26
» प्रवेश कक्षा का नाम कक्षा 9वीं
» प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रतीक्षा सूची विद्यार्थी
» काउंसलिंग स्थल प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी जिला रायपुर, छ.ग.
विभागीय सूचना


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

P 9th

Alert!⚠ प्रतीक्षा सूची में दर्शित विद्यार्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में अनिवार्य दस्तावेज सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।



👇प्रतीक्षा सूची लिस्ट?

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 प्रयास विद्यालयों के कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु संसोधित प्रतीक्षा सूची लिस्ट निचे दी गई है क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

सामान्य बालक-बालिका
अल्पसंख्यक बालक-बालिका
अन्य पिछड़ा वर्ग बालक
अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका
अनुसूचित जाति बालक
अनुसूचित जाति बालिका
अनुसूचित जनजाति और पीवीटीजी बालक
अनुसूचित जनजाति और पीवीटीजी बालिका

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂काउंसलिंग हेतु आवश्यक दस्तावेज

Document:- विद्यार्थी निर्धारित काउंसलिंग तिथि को अनिवार्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवें।

➲ विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र ।
➲ सक्षम राजस्व द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र।
➲ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र।
➲ वर्ष 2024-25 में कक्षा 8वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र (अंकसूची)।
➲ नक्सल प्रभाव क्षेत्र से है तो पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
➲ शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
➲ विद्यार्थी की मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा जाँच प्रमाण पत्र।
सिकलसेल जाँच प्रमाण पत्र।
02 स्वयं का पासपोर्ट साइज कलर फोटो।


👇काउंसलिंग महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

💬 प्रयास विद्यालय कक्षा 9वीं रिजल्ट जारी, जिलावार रिजल्ट 04 जून 2025 को जारी कर दिया गया था।
💬 रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई थी, अब रिक्त बची शीट पर पुनः प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थियों का काउंसलिंग किया जा रहा है।
💬 प्रतीक्षा सूची लिस्ट ऊपर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है, सिर्फ इन्हीं विद्यार्थियों का काउंसलिंग किया जाना है।
💬 उपरोक्त दर्शित दस्तावेज के साथ दिए गए समय सारणी पर विद्यार्थी एवं उनके पालक पहुंचे।
💬 अन्य सभी जानकारी आपको दिए गए सूचना में मिल जाएगी।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up