Sainik school admission entrance exam 2025

सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा ऑनलाइन आवेदन तिथि वृद्धि। Sainik School Entrance Exam 2025

LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION
Sainik School Entrance Exam Date Extended 2025

SAINIK SCHOOL

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 | All India Sainik Schools Entrance Exam AISSEE 2025

Sainik School Admission 2025:- सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए अब इसके लिए फॉर्म 23 जनवरी 2025 तक भर सकते है।

सूचना! भारत के सभी सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2025
» विभाग का नाम All India Sainik Schools Entrance Exam
» परीक्षा विभाग का नाम National Testing Agency (NTA)
» प्रवेश वर्ष 2025-26
» प्रवेश कक्षा का नाम कक्षा 6वीं और 9वीं
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय छात्र/छात्रा
» ऑफिसियल वेबसाइट
» विभागीय विज्ञापन
» सूचना (तिथि वृद्धि)


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025
» फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 26 से 28 जनवरी 20205
» प्रवेश परीक्षा दिनांक
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

कक्षा का नाम आयु सीमा
» कक्षा 6वीं 10 से 12 वर्ष
» कक्षा 9वीं 13 से 15 वर्ष

आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार की जाएगी।



👇आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क:- Sainik School Entrance Exam की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

Sainik School आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹800/- ₹800/- ₹650/-


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

कक्षा का नाम शैक्षणिक योग्यता
कक्षा 6वीं » विद्यार्थी को कक्षा 5वीं पास होना चाहिए तथा जंनतिथि 01/04/2013 से 31/03/2015 के बीच का होना चाहिए।
कक्षा 9वीं » विद्यार्थी को कक्षा 8वीं पास होना चाहिए तथा जंनतिथि 01/04/2010 से 31/03/2012 के बीच का होना चाहिए।।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Sainik School Admission 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें। NTA की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी।
» लॉगिन या नया रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



👇ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (5वीं, 8वीं) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- सैनिक स्कूल एडमिशन हेतु विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा (लिखित परीक्षा) आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी निचे दर्शाई गई है।

➲ विद्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
➲ लिखित परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जायेंगे।
➲ लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जारी किये जायेंगे।
➲ एंट्रेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों पर ही सैनिक स्कूल में एडमिशन दिया जायेगा।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी NTA Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।


👇लिखित परीक्षा पैटर्न

एंट्रेंस लिखित परीक्षा:- सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए एंट्रेंस परीक्षा से गुजरना होगा जो निम्नानुसार है

➲ परीक्षा ऑफलाइन होगा (Paper pencil on OMR answer sheets)
➲ लिखित परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जायेंगे।
➲ लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओ में उपलब्ध होगा।
➲ कक्षा 6वीं एंट्रेंस परीक्षा में कुल 300 अंक शामिल होंगे तथा समय 150 मिनट का रहेगा।
➲ कक्षा 9वीं एंट्रेंस परीक्षा में कुल 400 अंक शामिल होंगे तथा समय 180 मिनट का रहेगा।
कक्षा 6वीं परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न अंक
Language 25 50
Mathematics 50 150
Intelligence 25 50
General Knowledge 25 50
कुल अंक 150 300
कक्षा 9वीं परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न अंक
Mathematics 50 200
Intelligence 25 50
English 25 50
General Science 25 50
Social Science 25 50
कुल अंक 150 400






Image
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up