Sbi-bank-po-bharti-2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया PO भर्ती। SBI Bank PO Bharti 2024

LATEST NOTIFICATION LATEST JOB NOTIFICATION
SBI Bank PO Vacancy 2024

SBI PO BHARTI 2024



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया PO भर्ती | SBI PO Recruitment 2024

SBI Probationary Officers PO Bharti 2024 :- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त 600 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। SBI बैंक द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कॉलेज पास College Pass Bharti सभी भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सूचना! स्टेट बैंक में निकली कॉलेज पास युवाओं के लिए 600 पदों पर भर्ती। 16 जनवरी 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया PO (पद-600) भर्ती 2024
» विभाग का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
» परीक्षा विभाग का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
» पद का नाम प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
» पदों की संख्या 600
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल केंद्रीय
» नौकरी श्रेणी सरकारी (स्थाई)
» नौकरी स्थान इंडिया
» कौन आवेदन कर सकता है? सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट bank.sbi/web/careers
» विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 27 दिसंबर 2024
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2025
» प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिनांक 08-15 मार्च 2025
» मुख्य लिखित परीक्षा दिनांक अप्रैल/मई 2025
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक जल्द अपडेट…
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।

Note! जो आवेदन करेंगे, वे इस पोस्ट को सेव जरूर करें ऊपर परीक्षा दिनांक, डाउनलोड लिंक संबंधी सभी जानकारी अपडेट होगी।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

पद का नाम आयु सीमा
» SBI PO 21-30 वर्ष

आयु की गणना 01.04.2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

SBI PO सैलेरी:- State Bank of India PO में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें SBI Bank द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» SBI PO 48,480₹/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क:- SBI PO के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

SBI PO आवेदन शुल्क
सामान्य/EWS ओबीसी एससी / एसटी
750₹/- 750₹/- निःशुल्क


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ SBI PO (Regular) 586
★ SBI PO (Backlog) 14
कुल पद 600


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
SBI PO » मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से कॉलेज पास हो।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है SBI PO Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» SBI का ऑफिसियल पेज ओपन होगा जिसमें लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



👇ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- SBI PO पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ SBI PO के लिए चयन प्रक्रिया तीन फेज (Phase) में आयोजित होगी।
Phase-I➢ सबसे पहले प्रारंभिक (Pre) लिखित परीक्षा का आयोजन होगा जायेगा।
Phase-II➢ फिर प्रारंभिक परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के लिए मुख्य (Mains) परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Phase-III➢ मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू अथवा ग्रुप डिस्कशन होगा।
➲ तीनों फेज में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी की जाएगी।
SBI PO Vacancy सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए SBI Bank द्वारा जारी SBI PO Notification को अच्छी तरह से अवलोकन कर लें।


👇प्रारंभिक लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

प्रारंभिक लिखित परीक्षा:- जितने भी कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे रहेंगे उन कैंडिडेट का SBI Bank द्वारा प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है-

SBI PO परीक्षा ऑनलाइन (ऑब्जेक्टिव टाइप) होगा।
SBI PO परीक्षा की समय अवधि 01 घंटे निर्धारित किया गया है।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है।
SBI PO परीक्षा में ऋणात्मक अंक रहेगा है।
SBI PO Pre सिलेबस
विषय प्रश्न अंक
English Language 40 40
Quantitative Aptitude 30 30
Reasoning Ability 30 30


👇मुख्य लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

मुख्य लिखित परीक्षा:- जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा Phase-I में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। परीक्षा जानकारी निम्नानुसार है-

SBI PO Mains परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे निर्धारित किया गया है।
SBI PO Mains परीक्षा ऑनलाइन (ऑब्जेक्टिव+डिस्क्रिप्टिव) होगा।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव के 170 प्रश्न पूछे जाएंगे।
SBI PO Mains परीक्षा कुल 250 अंको का होगा।
SBI PO Mains सिलेबस
विषय प्रश्न अंक समय
Reasoning & Computer Aptitude 40 60 50
Data Analysis & Interpretation 30 60 45
General Awareness / Economy/ Banking Knowledge 60 60 45
English Language 40 20 40
Descriptive Paper 50 30

नोट! ➲ डिस्क्रिप्टिव पेपर में “Communication Skills: Emails, Reports, Situation Analysis & Precis Writing)” इस विषय से प्रश्न दिए जायेंगे।।



👇इंटरव्यू (Phase-III) जानकारी

Sbi-po-phase-iii






Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up