Yojana 2025
UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 उत्तीर्ण अभ्यर्थी हेतु एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन आमंत्रित
Update 2025:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफल होने वाले अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। UPSC की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जायेंगे। निचे आवेदन कैसे करें? आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक दिए गए है।
सूचना! अतः पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 12.08.2025 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र स्वयं अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेज सकते है।
👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
» आवेदन प्रारंभिक तिथि | 22 जुलाई 2025 |
» आवेदन अंतिम तिथि | 12 अगस्त 2025 |
👇प्रोत्साहन राशि
Salary:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त उम्मीदवारों को निम्नलिखित राशि प्रदान की जाएगी ।
₹1,00000/- (01 लाख रुपये) |
👇योग्यता (Eligibility)
» अभ्यर्थी को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2025 उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आवेदक अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हो। |
👇आवेदन कैसे करें?
पात्र अभ्यर्थी निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छ०ग०” के पते पर स्वयं जाकर अथवा रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 12 अगस्त 2025 से पहले आवेदन भेजे।
आवेदन फॉर्म |
---|
Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
📂आवश्यक दस्तावेज (Documents)
★ अभ्यर्थी का आधार कार्ड की छायाप्रति। |
★ आवेदक का कलर फोटो । |
★ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी। |
★ UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम/अंकसूची। |
★ कक्षा 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा। |
★ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति । |
★ स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति। |
★ आय प्रमाण पत्र तथा आयकर दाता नहीं है, का 50 रू. के नॉन जूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र । |
★ बैंक खाते की छायाप्रति। |
★ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें। |
★ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी। |
👇पात्रता की शर्ते
★ अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो (निवासी प्रमाण-पत्र संलग्न करे)। |
★ अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजांति वर्ग का हो। इस हेतु सक्षम प्राधिकारी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें।। |
★ अभ्यर्थी एवं अभ्यर्थी के माता-पिता/पालक की समस्त स्त्रोतों से आय, आयकर की श्रेणी में नहीं आता है तथा आयकर दाता नहीं है, का 50रू. के नॉन जूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा (आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करे)। |
★ संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने का प्रमाण-पत्र या अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा । |
★ अभ्यर्थी केन्द्र/ राज्य शासन की योजना अंतर्गत निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण न लिया हो। |
★ पूर्व में अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होकर इस योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त किया है, तो वह पात्र नहीं होगा।। |
★ आवेदन पत्र कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छ०ग में जमा किया जाना होगा।। |