Cg gariyaband health department vacancy 2025

छ.ग. गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग (113 पदों) पर संविदा भर्ती 2025 | Cg Gariaband Health Department Vacancy 2025

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

NUHM ICTC Vacancy 2025


Sabkhojo app google play store

छ.ग. गरियाबंद जिला स्वास्थ्य विभाग 113 पदों पर सविंदा भर्ती | Cg Gariaband Health Department Vacancy 2025

Cg Gariaband Health Department Bharti 2025:- छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कुल 113 पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Cg Gariyaband Swasthya Vibhag Bharti 2025 संविदा वैकेंसी संबंधी सभी जानकारी निचे दी गई है।

सूचना! आवेदन फॉर्म मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-गरियाबंद (छ.ग.) के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना है।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp Channel 14K+ Follow As
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग 113 पदों पर सविंदा भर्ती 2025
» विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
» विज्ञापन क्रमांक एन.एच.एम./संविदा भर्ती/2025/16098
» पद का नाम स्टाफ नर्स, डेन्टल सर्जन सहित अन्य पद
» पदों की संख्या 113
» आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन [डाक द्वारा]
» जॉब लेवल जिला स्तरीय
» नौकरी श्रेणी संविदा नौकरी
» नौकरी स्थान जिला-गरियाबंद (CG)
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
» ऑफिसियल वेबसाइट gariaband.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 08 जुलाई 2025
» ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025
» पात्र-अपात्र सूची जारी दिनांक जल्द अपडेट…
» लिखित/कौशल परीक्षा दिनांक जल्द अपडेट…
» चयन सूची (रिजल्ट) जारी दिनांक जल्द अपडेट…
» पात्र-अपात्र सूची लिंक
» चयन सूची (रिजल्ट) लिंक

Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- स्वास्थ्य विभाग पदों के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
» 18 वर्ष » 70 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Salary:- स्वास्थ्य विभाग पदों में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
»Nursing Offcer (NHM) ₹16,500/-
»Staff Nurse (ICCU) ₹16,500/-
»Community Nurse (NMHP) ₹16,500/-
» Laborarory Technicians DPHL ₹14,000/-
»Laborarory Technicians BPHL ₹14,000/-
Radigraferxray Technician ₹15,000/-
» Physiotharapist ₹18,000/-
»Dental Surgeon (NHM) ₹27,500/-
» Dental Assistant ₹12,000/-
» MO-Ayush (NHM) ₹25,000/-
» MO-Ayush (Male) (RBSK) ₹25,000/-
» ANM (RBSK) ₹12,000/-
»Pharmacits (RBSK) ₹16,500/-
» Laboratory Technicians (RBSK) ₹14,000/-
»Staff Nurse (NRC) ₹16,000/-
»Cook cum care Taker (NRC) ₹8,800/-
» Feeding Demonstrator ₹12,000/-
» Attaendant (NRC) ₹8,800/-
» Staff Nurse (SNCU) ₹16,000/-
» Staff Nurse (NBSU) ₹16,000/-
» Lab Assistant ₹12,000/-
»Tech Assistant Hearing Impaired Children ₹15,000/-
»Laboratory Techinician (Blood Bank) ₹14,000/-
»Blood Bank Counsellor ₹12,000/-
» Attendent NPHCE (HA) ₹8,800/-
» Attendent NPCA (SA) ₹8,800/-
» Community Health Officer ₹16,500/-
»Accountant NHM ₹18,000/-
» Block Manger Acount ₹21,000/-
» Swcretarial Assistant NHM ₹13,650/-
»Jr. Secretarial Assistant PADA ₹12,000/-
»MPW (Male) (UHWC) ₹14,000/-
» Staff Nurse (UHWC) ₹16,500-
»STI-ICTC ₹21,000/-
»LT-ICTC ₹21,000/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:-आवेदन शुल्क का विवरण निचे दी गई है, बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

G s


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
»Nursing Offcer (NHM) 13
»Staff Nurse (ICCU) 01
»Community Nurse (NMHP) 01
» Laborarory Technicians DPHL 04
»Laborarory Technicians BPHL 12
Radigraferxray Technician 04
» Physiotharapist 01
»Dental Surgeon (NHM) 01
» Dental Assistant 01
» MO-Ayush (NHM) 01
» MO-Ayush (Male) (RBSK) 01
» ANM (RBSK) 01
»Pharmacits (RBSK) 01
» Laboratory Technicians (RBSK) 01
»Staff Nurse (NRC) 02
»Cook cum care Taker (NRC) 01
» Feeding Demonstrator 02
» Attaendant (NRC) 01
» Staff Nurse (SNCU) 02
» Staff Nurse (NBSU) 02
» Lab Assistant 02
»Tech Assistant Hearing Impaired Children 01
»Laboratory Techinician (Blood Bank) 01
»Blood Bank Counsellor 01
» Attendent NPHCE (HA) 01
» Attendent NPCA (SA) 01
» Community Health Officer 37
»Accountant NHM 01
» Block Manger Acount 01
» Swcretarial Assistant NHM 01
»Jr. Secretarial Assistant PADA 04
»MPW (Male) (UHWC) 01
» Staff Nurse (UHWC) 04
»STI-ICTC 01
»LT-ICTC 03
कुल पद 113


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
Nursing Officer » बीएससी नर्सिंग/GNM पास तथा छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन।
Staff Nurse » बीएससी नर्सिंग/GNM पास तथा छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन।
Attendent » आवेदक को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
Community Health Officer » मान्यता पाप्त विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिंग तथा छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन।
अन्य सभी पद » अन्य सभी शैक्षणिक योग्यता जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें


👇ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

CG Gariyaband Health Department Form Link➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म (Offline Form) के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-गरियाबंद (छ.ग.)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे। Application Form 2025 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

आवेदन फॉर्म
» सबसे पहले आवेदन फॉर्म Application Form डाउनलोड करें लिंक ऊपर दिया गया है। फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले।
» आवेदन फॉर्म के दाहिने ओर अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो चिपकाएं।
» आवेदन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी (नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता) हिंदी में सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी (अंकसूची, पहचान प्रमाण पत्र) आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
» लिफाफे के एक तरफ प्रेषक (From) की जानकारी तथा दूसरे तरफ प्राप्तकर्ता (To) का विवरण अवश्य लिखें ।
» बंद लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं पता व वर्ग तथा जहाँ आवेदन भेजना है उस पते को लिखें। लिफाफे के अंदर अपनी सभी दस्तावेज एवं आवेदन फॉर्म को डाल देवे।
» उस बंद लिफाफे को अपने नजदीकी रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर देवे और ट्रैकिंग रशीद रख ले।
» ध्यान दे! फॉर्म डालने के बाद समय-समय पर विभागीय वेबसाइट अथवा इस आर्टिकल का अवलोकन करते रहे ताकि पात्र-अपात्र सूची -> फिर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा -> फिर फाइनल चयन लिस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे। हमारे व्हाट्सप्प चैनल को 👉 फॉलो Follow करके रख लेवे ताकि समय पर अपडेट मिल सके

Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑफलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति।
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर सहित
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा अंकसूची की छायाप्रति। (पदानुसार जो योग्यता है)
➲ कक्षा 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
➲ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षों का अनिवार्य रूप से संलग्न करें।

➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति (आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC के लिए)।

➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल (Chhattisgarh Nursing Council) में नर्स और मिडवाइफ प्रमाण पत्र (पदानुसार)
➲ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो)
➲ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें।
परीक्षा शुल्क (डिमांड ड्राफ्ट) की ओरिजिनल रशीद (डी.डी. की मूल प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।)
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- स्वास्थ्य विभाग पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ प्राप्त आवेदनों से पात्र-अपात्र सूची जारी की जाएगी।
➲ फिर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
➲ कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा अथवा इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी।
चयन सूची (रिजल्ट) जारी के बाद दस्तावेज परिक्षण कर पदभार दिया जायेगा।
➲ यदि कोई अभ्यर्थी जिनका चयन हुआ है और वह निर्धारित तिथि में नहीं पहुंचता तो प्रतीक्षा सूची वाले कैंडिडेट का चयन किया जाता है।
नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification में मिल जाएगी।


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

Exam Pattern:- जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करते है उनका, उन कैंडिडेट का विभाग द्वारा लिखित एवं कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है

G 1 G 2 G 3 G 4

Exam Syllabus:- परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड (Syllabus Download) करने का लिंक निचे दिया गया है, क्लिक करके डाउनलोड करें-

सिलेबस लिंक


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Vacancy:- वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, Offline Vacancy Form भरने वाले अभ्यर्थी एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह वैकेंसी samvida naukri पूर्णतः अस्थाई है।
💬 आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिए गए पते पर भजे। साधारण डाक, कोरियर या सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
💬 आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी Education Certificate अनिवार्य रूप से स्वप्रमाणित कर संलग्न करें।
💬 डी.डी. की मूल प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। एक से अधिक विज्ञापित पदों आवेदन करने की स्थिति में पृथक पृथक आवेदन के साथ पृथक-पृथक आवेदन शुल्क देय होगा।
💬 यदि आवेदक के पास अनुभव है तो वह सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करें ।
💬 अन्य सभी जानकारी आपको विभागीय विज्ञापन में मिल जाएगी।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up