Army public school teacher ost online apply 2025

आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षक प्रवेश परीक्षा (OST) रजिस्ट्रेशन शुरू | AWES Army School Teacher OST Online 2025

LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

ARMY SCHOOL TEACHER


आर्मी स्कूल TGT, PGT शिक्षक भर्ती हेतु OST रजिस्ट्रेशन 2025 | AWES Army School TGT PRT PRT Exam 2025 Apply Online

AWES OST registration 2025:- आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने आर्मी पब्लिक स्कूलों (APS) में प्राइमरी टीचर (PRT) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार आर्मी स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले एक ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की गई है।


👇AWES क्या है?

AWES का पूरा नाम है Army Welfare Education Society यह संस्था देशभर में स्थित Army Public Schools में शिक्षकों (TGT, PGT, PRT) की भर्ती करती है।


👇OST रजिस्ट्रेशन क्या है?

Online Screening Test (OST):- यह एक प्रारंभिक परीक्षा है जो उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और शिक्षक बनने की क्षमता की जांच के लिए आयोजित की जाती है। जिसका ऑनलाइन फॉर्म अभी प्रारंभ हुआ है, निचे सभी डिटेल्स जानकारी एवं ऑनलाइन अप्लाई लिंक दी गई है।


👇AWES OST पास करने के फायदे?

» अगर आप यह Screening Test पास कर लेते हैं, तो आपको AWES Score Card मिलता है। जैसा कि शिक्षक बनने के लिए CTET एवं CGTET अनिवार्य है उसी प्रकार आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक बनने के लिए AWES OST पास अनिवार्य है।
» इस स्कोर कार्ड से आप भारत के किसी भी Army Public School में टीचिंग पद के लिए इंटरव्यू और स्किल टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षक (AWES OST) रजिस्ट्रेशन 2025
» विभाग का नाम आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES)
» परीक्षा का नाम ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST)
» परीक्षा टाइप प्रवेश परीक्षा (आर्मी स्कूल शिक्षक बनने हेतु)
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» कौन आवेदन कर सकता है? भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट awesindia.com
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 05 जून 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2025
» फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 22 से 24 अगस्त 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक 20-21 सितंबर 2025
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी होगा 08 सितंबर 2025
» रिजल्ट (Result) जारी होगा 08 अक्टूबर 2025
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- AWES OTR के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

नाम अधिकतम आयु सीमा
नए उम्मीदवार » 40 वर्ष
» अनुभवी उम्मीदवार » 57 वर्ष

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट प्रदान की गई है, ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।



👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- AWES OST की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹385/- ₹385/- ₹385/-


👇परीक्षा सेंटर (Exam Center)

★ Prayagraj ★ Kanpur
★ Agra ★ Varanasi
★ Gorakhpur ★ Lucknow
★ Meerut ★ Bareilly
★ Noida ★ Delhi
★ Jhansi ★ Dehradun
★ Jaipur ★ Jabalpur
★ Bhopal ★ अन्य और


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

Ost 1
Ost 2
Ost 3
Ost 4


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

AWES Army School Teacher Vacancy Online Screening Test OST 2025➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें। फॉर्म को स्टेप-टू-स्टेप डालते जाएँ।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें। (ऑफिसियल वेबसाइट में बताया गया है)
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य सम्पूर्ण जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे निर्धारित किया गया है।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
परीक्षा कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)।
परीक्षा में ऋणात्मक अंकन 1/4 का प्रावधान है।
सिलेबस लिंक

👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Exam:- AWES Army School Teacher Vacancy Online Screening Test OST 2025 ऑनलाइन फॉर्म डालें वाले कैंडिडेट एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह कोई वैकेंसी नहीं है, आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक बनने के लिए एक प्रवेश परीक्षा है।
💬 इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट भारत के किसी भी आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकता है।
💬 प्रवेश परीक्षा (AWES OST) के लिए ऑनलाइन आवेदन Online Apply किया जायेगा।
💬 ऑनलाइन करते समय अपनी वास्तविक Education Certificate अपलोड करें।
💬 ऑफिसियल वेबसाइट से ही Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है।
💬 किसी प्रकार समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर- 7999360815,7880218611 पर कॉल करके पूछताछ कर सकते है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up