Cg b. Ed college recognition cancelled

छ.ग. के 4 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द | CG B.Ed College Recognition Cancelled

LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

CG B.Ed UPDATE


छ.ग. के 04 बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द, 250 सीटें हुई कम | CG B.Ed 04 College Recognition Cancelled 2025

CG B.Ed Update 2025:- छत्तीसगढ़ (CG) में कुछ कॉलेजों की बीएड (B.Ed) पाठ्यक्रम की मान्यता (recognition) रद्द (cancel) कर दी गई है। इस निर्णय के परिणामस्वरूप, इन कॉलेजों में बी.एड और डी.एल.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं होगा। छत्तीसगढ़ के चार कॉलेजों की मान्यता समाप्त होने से बीएड और डीएलएड के 100-100 और बीएससी बीएड की 50 सीटें अब कम हो जाएंगी। B.Ed College Recognition Cancelled

सूचना! इन 04 बीएड कॉलेजों में अब 2025-26 शैक्षणिक सत्र से नए एडमिशन नहीं होंगे । जो छात्र पहले से पढ़ाई कर रहे है, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आगे की शिक्षा पूरी करने का मौका मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

👇कॉलेज नाम (जो रद्द हुई)

CG B.Ed College Name➲ नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) द्वारा निम्नलिखित बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त की गई है-

महाविद्यालय का नाम (कॉलेज स्थान)
» श्री कृष्णा कॉलेज जांजगीर-चापा
» कांति दर्शन महाविद्यालय राजनांदगांव
» श्रीराम शिक्षा महाविद्यालय राजनांदगांव
» श्री शिरडी साई शिक्षण संस्थान अंबिकापुर


👇मान्यता क्यों रद्द की गई?

➲ उपरोक्त कॉलेजों ने वार्षिक रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत नहीं की ।
नियमो का उलंगन करने पर NCTE द्वारा बीएड मान्यता समाप्त की गई।
➲ कॉलेज को नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया।
➲ इसके अतिरिक्त और कारण शामिल है।


👇कितने सीट प्रभावित होंगे?

CG B.Ed College Affected➲ नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के अनुसार 04 कॉलेज की मान्यता समाप्त करने पर बीएड के कितने सीट कम होंगे, इसकी कुछ जानकारी निचे दी गई है-

➲ छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 140 बीएड कॉलेज है, जो राज्य के विभिन्न जिलों में उपस्थित है।
➲ जिनमें लगभग 14,500 सीटें उपलब्ध है।
➲ इनमें बीएड की 100, डीएलएड के 100 और बीएससी बीएड की 50 सीट है।
➲ उपरोक्त दर्शित 04 कॉलेजों में प्रत्यके पर 50 सीट उपलब्ध है।
➲ इस प्रकार कुल 250 बीएड की सीट समाप्त हो जाएगी।


👇बीएड छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

➲ छत्तीसगढ़ के बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए CG Vyapam द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है।
➲ इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार (Rank) कॉलेज मिलता है।
➲ चूँकि अब 250 सीटें कम हो गई, तो कटऑफ ज्यादा जायेगा अर्थात प्रवेश परीक्षा में जायदा अंक लाने वालों को कॉलेज मिलेगा।


👇ऑफिसियल वेबसाइट लिंक

वेबसाइट लिंक





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up