Cg govt free coaching and scholarship yojana 2025

छ.ग. स्कॉलरशिप एवं फ्री कोचिंग आवेदन फॉर्म 2025 | राजीव युवा उत्थान योजना 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

FREE COACHING


छ.ग. राजीव युवा उत्थान योजना (फ्री कोचिंग एवं स्कॉलरशिप) आवेदन 2025 | Cg Free Govt Coaching And Scholasrship Yojana Form 2025

CG Free Coaching Yojana 2025:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव युवा उत्थान योजना 2025 के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के युवाओं के लिए विभिन्न परीक्षाओं (SSC/Railway/Banking/CG Vyapam) की निःशुल्क कोचिंग के साथ-साथ ₹1,000 प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। तैयारी करें वाले अभ्यर्थी 17 जून एवं 20 जून 2025 से पहले आवेदन फॉर्म जमा करें।

सूचना! यह योजना केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी (OBC/SC/ST) आवेदकों के लिए है। कवर्धा एवं रायपुर जिलों में आयोजित की सूचना प्राप्त है, अन्य जिला हेतु अपने जिले के आदिवासी विकास शाखा से पता करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
राजीव युवा उत्थान (फ्री कोचिंग & छात्रवृत्ति) योजना 2025
» विभाग का नाम कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग
» योजना का नाम राजीव युवा उत्थान/उत्साह योजना 2025
» कोचिंग तैयारी परीक्षा? SSC, Bank, Railway, Cg Vyapam
» कोचिंग तैयारी स्थान रायपुर, कवर्धा सहित अन्य
» छात्रवृत्ति राशि? ₹1,000/- प्रतिमाह
» रिक्त सीटों की संख्या? रायपुर-100, कवर्धा-100 (अन्य जिला)
» आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी (OBC/SC/ST)
» ऑफिसियल वेबसाइट tribal.cg.gov.in
कवर्धा विज्ञापन
रायपुर विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑफलाइन आवेदन (कवर्धा) अंतिम तिथि 17 जून 2025
» ऑफलाइन आवेदन (रायपुर) अंतिम तिथि 20 जून 2025
» प्राक्चयन परीक्षा दिनांक जल्द अपडेट…


👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- राजीव युवा उत्थान/उत्साह योजना 2025 के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु आयु सीमा
» 20 वर्ष » 30 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी।



👇छात्रवृत्ति राशि (Scholarship)

Salary:- राजीव युवा उत्थान/उत्साह योजना 2025 में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

योजना नाम प्रतिमाह छात्रवृत्ति
» राजीव युवा उत्थान ₹1,000/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- ऑफलाइन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। कहीं भी किसी प्रकार का कोई शुल्क जमा न करें।

आवेदन शुल्क
सभी वर्ग
निःशुल्क


👇जिलावार डिटेल्स

जिला का नाम सीटों की संख्या
★ रायपुर 100
★ कवर्धा 100
★ अन्य जिला


📂योजना हेतु पात्रता (Eligibility)

✔ आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
✔ आवेदक OBC, SC, ST वर्ग से हो।
✔ आवेदक रेलवे/बैंकिंग/एसएससी एवं व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखता हो।
✔ ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय कर्मचारी है पात्र नहीं होंगे।
✔ ऐसे अभ्यर्थी जिनकी स्वयं/माता-पिता की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक हो पात्र नहीं होंगे।


👇आवेदन कैसे करें?

फ्री कोचिंग एवं छात्रवृत्ति के लिए ऑफलाइन आवेदन करनी होगी निचे आपको आवेदन फॉर्म दिया गया है, उसे डाउनलोड करें और अपनी जानकारी भरें और दस्तावेज संलग्न करके “निचे दिए गए पते पर स्वयं उपस्थित होकर आवेदन फॉर्म जमा करें”

जिला का नाम आवेदन फॉर्म लिंक
कवर्धा
रायपुर

जिला नाम आवेदन जमा पता
कवर्धा कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कबीरधाम कलेक्ट्रेट परिसर प्रथम तल
रायपुर पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, रायपुर कलेक्टर परिसर कमरा नंबर 40

Note! रायपुर के लिए आवेदन फॉर्म ऊपर दिए पते में जाकर प्राप्त करें। अन्य जिला की जानकारी आप अपने जिले के आदिवासी विकास शाखा में जाकर पता लगा सकते है

» सबसे पहले आवेदन फॉर्म Application Form डाउनलोड करें लिंक ऊपर दिया गया है। फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले।
» आवेदन फॉर्म के दाहिने ओर अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो चिपकाएं। और फॉर्म में अपनी सभी जानकारी सही-सही भरें।
» अपनी समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी (अंकसूची, प्रमाण पत्र, इत्यादि) स्व-सत्यापित करके आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
» उपरोक्त दिए गए पते पर आवेदन फॉर्म को जमा कर देवे तथा अन्य जानकारी वही प्राप्त कर लेवे।


📂आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति।
➲ आवेदक का कलर फोटो
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक अंकसूची की छायाप्रति।

➲ आवेदक के स्वयं/माता-पिता का आय प्रमाण पत्र

➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति अनिवार्य।

➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- राजीव युवा उत्थान/उत्साह योजना पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ प्राप्त आवेदन को सत्यापित कर प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
➲ परीक्षा में समसामयिक विषय, इतिहास, संविधान, सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, पर्यावरण, अंग्रेजी, गणित मानसिक योग्यता, छ.ग. सामान्य ज्ञान विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
➲ प्राक्चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर टॉप 100 स्टूडेंट की चयन सूची जारी की जाएगी।
राजीव युवा उत्थान/उत्साह योजना 2025 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification में मिल जाएगी।


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point Of Scholarship:- फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 आधिकारिक वेबसाइट: छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (tribal.cg.gov.in) पर नियमित रूप से जांच करें।।
💬 आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड में है, ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा रहा है।
💬 आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी Education Certificate अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
💬 आपका चयन होता है तो निःशुल्क कोचिंग के साथ-साथ ₹1,000 प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
💬 अभी आवेदन सिर्फ दो जिला रायपुर एवं कवर्धा के लिए हो रहा है। अन्य जिला आवेदन हेतु अपने जिले के आदिवासी विकास शाखा में संपर्क कर सकते है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up