Cg home guard new vacancy 2025

छ.ग. होम गार्ड नई सरकारी 295 पदों पर भर्ती 2025 | Cg Home Guard New Recruitment 2025

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

HOME GUARD VACANCY 2025


छ.ग. नगर सेना (पद-295) नई सरकारी भर्ती 2025| CG Home Guard New Recruitment 2025

CG Home Guard Vacancy 2025:- छत्तीसगढ़ अग्निशामक विभाग अंतर्गत नगर सेना (Home Gaurd) के रिक्त 295 पदों पर भर्ती के लिए विभागीय सूचना जारी कर दी गई है। CG Home Guard 12th Pass Vacancy 2025 इसमें उप निरीक्षक, वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर सहित विभिन्न पद शामिल है। CG Hoame Guard New Bharti 2025

सूचना ! कक्षा 12वीं पास छत्तीसगढ़ निवासी 01 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. होम गार्ड (पद-295) नई वैकेंसी 2025
» विभाग का नाम नगर सेना, अग्निशामक एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग
» पद का नाम स्टेशन ऑफिसर, वाहन चालक, सहित अन्य पद
» पदों की संख्या 295
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» जॉब लेवल राज्य स्तरीय
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» कैटेगरी Cg Govt Jobs
» नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
» ऑफिसियल वेबसाइट firenoc.cg.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 01 जुलाई 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025
» फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि 10 अगस्त 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक बहुत जल्द…
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» रिजल्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

CG Home Guard में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- Cg Home Guard के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
» 18 वर्ष » 33 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Salary:- CG Home Guard 2025 में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» होम गार्ड (सभी पद) ₹25,000/- से अधिक


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- CG Home Guard की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹300/- ₹300/- ₹200/-


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ स्टेशन ऑफिसर (SI) 21
★ वाहन चालक 14
★ वाहन चालक कम ऑपरेटर 86
★ फायर मेन 117
★ स्टोर कीपर 32
★ मैकेनिक 02
★ वाचरूम ऑपरेटर 19
★ वायरलेस ऑपरेटर (संविदा) 04
कुल पद 295


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
स्टेशन ऑफिसर » मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अग्निशमन में बीएससी/ बीई की उपाधि या समकक्ष डिग्री।
वाहन चालक » कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा भारी मोटर वाहन चालन का लाइसेंस होना चाहिए ।
वाहन चालक कम ऑपरेटर » कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा भारी मोटर वाहन चालन का लाइसेंस होना चाहिए ।
फायर मैन » आवेदक को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
स्टोर कीपर » आवेदक को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
मैकेनिक » कक्षा 12वीं तथा डीजल मैकेनिक ट्रेड में ITI डिप्लोमा।
वाचरूम ऑपरेटर » कक्षा 12वीं पास तथा प्रशिक्षित नगर सैनिक हो।
वायरलेस ऑपरेटर (संविदा) » कक्षा 12वीं तथा प्रशिक्षित वायरलेस ऑपरेटर सहित नगर सैनिक होना चाहिए।


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Online Apply Link➲ ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगी तब तक हमारे व्हाट्सऐप चॅनेल को फॉलो करके रखें।

ऑनलाइन लिंक


📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- Cg Home Guard 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज, डिप्लोमा) अंकसूची (पदानुसार)
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ सभी अभ्यर्थियों का निवास प्रमाण पत्र
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- CG Home Guard 2025 पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।
➲ शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक, बीमबार शामिल होंगे
➲ शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन सूची Result जारी की जाएगी
सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।


🏋शारीरिक अर्हता (Physical)

शारीरिक मापदंड
इवेंट्स पुरुष महिला
ऊंचाई 168 सेंमी 153 सेंमी
सीना 81 – 86 सेंमी
सीना (आरक्षित) 76 – 81 सेंमी


🏋शारीरिक दक्षता (PET)

स्टेशन ऑफिसर शारीरिक मापदंड
H1 1 H1 H 2 H 3 H 4
वाहन चालक सहित अन्य पद शारीरिक मापदंड
V 1 V 2 V 3 V 4 V 5


👇लिखित परीक्षा पैटर्न & सिलेबस

Exam Pattern:- ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी कैंडिडेट का छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है

परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे निर्धारित किया गया है।
परीक्षा ऑफलाइन होगा।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा कुल 100 अंको का होगा।
परीक्षा में ऋणात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
सिलेबस

CG Home Guard Exam Syllabus:- परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड Syllabus Download करने का लिंक निचे दिया गया है, क्लिक करके डाउनलोड करें-

सिलेबस लिंक





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up