Cg kawardha swasthya vibhag bharti 2025

छ.ग. कवर्धा स्वास्थ्य विभाग में निकली 41 पदों पर भर्ती। CG Kawardha Swasthya Vibhag Bharti 2025

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

KAWARDHA BHARTI 2025


छ.ग. कवर्धा स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025 | CG Kawardha Swasthya Vibhag Bharti 2025

Kawardha Swasthya Vibhag Vacancy 2025:- राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन जिला कबीरधाम अंतर्गत विभिन्न पदों (आयुष, नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स सहित अन्य) पर संविदा भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन Offline Vacancy Form आमंत्रित किये गए है। योग्यता Eligibility रखने वाले छत्तीसगढ़ निवासी ऑफलाइन आवेदन रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से करें।

नोट! आवेदन फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क (डिमांड ड्राफ्ट) की ओरिजिनल कॉपी संलग्न अनिवार्य रूप से करें अन्यथा आवेदन निरस्त किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. कवर्धा स्वास्थ्य (41 पद) संविदा भर्ती 2025
» विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- कबीरधाम (छ.ग.)
» विज्ञापन क्रमांक एनएचएम/संविदा नियुक्ति/ 2025/ 2116
» पद का नाम स्टॉफ नर्स सहित अन्य
» पदों की संख्या 41
» आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन (डाक द्वारा)
» जॉब लेवल जिला स्तरीय
» नौकरी श्रेणी संविदा नौकरी
» नौकरी स्थान जिला-कबीरधाम (छ.ग.)
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
» ऑफिसियल वेबसाइट kawardha.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 09 अप्रैल 2025
» ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2025
» पात्र-अपात्र सूची जारी दिनांक जल्द अपडेट…
» लिखित/कौशल परीक्षा दिनांक जल्द अपडेट…
» चयन सूची (रिजल्ट) जारी दिनांक जल्द अपडेट…
» पात्र-अपात्र सूची लिंक
» चयन सूची (रिजल्ट) लिंक

Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Kawardha Swasthya Vacancy में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
पात्र-अपात्र सूची लिंक
मेरिट सूची (चयन) लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
» 18 वर्ष » 64 वर्ष

आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Swasthya Vibhag Salary:- कवर्धा स्वास्थ्य विभाग में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» MO Ayush RBSK (पुरुष) ₹25,000/-
» MO Ayush RBSK (महिला) ₹25,000/-
» 2nd Anm (NHM) ₹12,000/-
» नर्सिंग ऑफिसर (NMHP) ₹16,500/-
» नर्सिंग ऑफिसर (NHM) ₹16,500/-
» नर्सिंग ऑफिसर (UHWC) ₹16,500/-
» स्टॉफ नर्स (SNCU) ₹16,000/-
» स्टॉफ नर्स (NBSU) ₹16,000/-
» लेबोरटरी टेक्निशन (BPHU) ₹14,000/-
» फार्मासिस्ट (RBSK) ₹16,500/-
» लेबोरेटरी टेक्निशन (RBSK) ₹14,000/-
» कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ₹16,500/-
» Psychologist क्लीक्निक ₹23,000/-
» रेडियोग्राफर (NHM) ₹15,000/-
» MPW पुरुष (UHWC) ₹14,000/-
» STS ₹17,500/-
» फ़िज़ियोथेरेपिस्ट ₹18,000/-
» ब्लॉक मैनेजर अकाउंट ₹21,000/-
» ब्लॉक सुपरवाइजर (VBD) ₹21,000/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- आवेदन शुल्क का विवरण निचे दिया गया है। आवेदन शुल्क “District Health Society Kawardha” के नाम पर डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से देय होगा। डिमांड ड्रॉफ्ट की मूल प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आवेदन शुल्क
Kwd health fees


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ MO Ayush RBSK (पुरुष) 01
★ MO Ayush RBSK (महिला) 02
★ 2nd Anm (NHM) 01
★ नर्सिंग ऑफिसर (NMHP) 01
★ नर्सिंग ऑफिसर (NHM) 01
★ नर्सिंग ऑफिसर (UHWC) 01
★ स्टॉफ नर्स (SNCU) 01
★ स्टॉफ नर्स (NBSU) 04
★ लेबोरटरी टेक्निशन (BPHU) 03
★ फार्मासिस्ट (RBSK) 02
★ लेबोरेटरी टेक्निशन (RBSK) 01
★ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर 07
★ Psychologist क्लीक्निक 06
★ रेडियोग्राफर (NHM) 03
★ MPW पुरुष (UHWC) 01
★ STS 01
★ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 03
★ ब्लॉक मैनेजर अकाउंट 01
★ ब्लॉक सुपरवाइजर (VBD) 01
कुल पद 41


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर » B.Sc. Nursing अथवा GNM कोर्स पास तथा उम्मीदवार का नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य है।
स्टॉफ नर्स » B.Sc. Nursing अथवा GNM कोर्स पास तथा उम्मीदवार का नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य है।
ब्लॉक मैनेजर (अकाउंट) » आवेदक को B.Com 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कंप्यूटर डिप्लोमा (PGDCA)
ब्लॉक सुपरवाइजर » BSC (Biology) में होनी चाहिए।
अन्य सभी पद » अन्य सभी विभिन्न पदों के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करके देखें।


👇ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम (छ.ग.)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे। Cg kawardha Swasthya Vibhag Form 2025 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

आवेदन फॉर्म
» सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें लिंक ऊपर दिया गया है। फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले।
» आवेदन फॉर्म के दाहिने ओर अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो चिपकाएं।
» आवेदन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी (नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता) हिंदी में सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी (अंकसूची, पहचान प्रमाण पत्र, डिमांड ड्राफ्ट की मूल प्रति) आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
» लिफाफे के एक तरफ प्रेषक (From) की जानकारी तथा दूसरे तरफ प्राप्तकर्ता (To) का विवरण अवश्य लिखें ।
» बंद लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं पता व वर्ग तथा जहाँ आवेदन भेजना है उस पते को लिखें। लिफाफे के अंदर अपनी सभी दस्तावेज एवं आवेदन फॉर्म को डाल देवे।
» उस बंद लिफाफे को अपने नजदीकी रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर देवे और ट्रैकिंग रशीद रख ले।
» ध्यान दे! फॉर्म डालने के बाद समय-समय पर विभागीय वेबसाइट अथवा इस आर्टिकल का अवलोकन करते रहे ताकि पात्र-अपात्र सूची -> फिर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा -> फिर फाइनल चयन लिस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे। हमारे व्हाट्सप्प चैनल को 👉 फॉलो Follow करके रख लेवे ताकि समय पर अपडेट मिल सके

Note! यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं भर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑफलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति।
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर सहित
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा, अंकसूची की छायाप्रति। (पदानुसार जो योग्यता है)
आवेदन फीस की डिमांड ड्राफ्ट ओरिजिनल कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
➲ कक्षा 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
➲ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षों का अनिवार्य रूप से संलग्न करें।

➲ स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति (आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC के लिए)।

➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ छ.ग. कौंसिल जीवित पंजीयन अनिवार्य अनिवार्य रूप से संलग्न करें। (जिस पद हेतु लागू हो)
➲ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो)
➲ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें।
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- कवर्धा स्वास्थ्य विभाग के पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ प्राप्त आवेदनों से पात्र-अपात्र सूची जारी की जाएगी।
➲ फिर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
➲ शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक तथा कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा एवं अनुभव में प्राप्त अंकों के आधार फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी।
चयन सूची (रिजल्ट) जारी के बाद दस्तावेज परिक्षण कर पदभार दिया जायेगा।
➲ यदि कोई अभ्यर्थी जिनका चयन हुआ है और वह निर्धारित तिथि में नहीं पहुंचता तो प्रतीक्षा सूची वाले कैंडिडेट का चयन किया जाता है।
कवर्धा संविदा नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification में मिल जाएगी।


👇लिखित परीक्षा पैटर्न

परीक्षा प्रणाली
Kawardha health syllabus





Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up