Operator vacancy apply form 2025

छ.ग. रायपुर लोक सेवा ऑपरेटर के 13 पदों पर नियुक्ति | CG Raipur Lok Sewa Kendra Operator Bharti 2025

LATEST NOTIFICATION LATEST JOB NOTIFICATION

CG OPERATOR VACANCY


छ.ग. रायपुर में निकली लोक सेवा ऑपरेटर के पदों पर भर्ती 2025 | CG Raipur Operator Recruitment 2025

CG Raipur LSO Vacancy 2025:- छ.ग. रायपुर जिले में लोक सेवा ऑपरेटर (Lok Sewa Kendra Operator) की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। तहसील/ उप तहसील एवं नगरीय निकाय में लोक सेवा ऑपरेटर का पद रिक्त है। छत्तीसगढ़ निवासी उम्मीदवार समय से पहले ऑफलाइन आवेदन करें । CG Raipur Lok Sewa Kendra Operator Bharti 2025

सूचना! छत्तीसगढ़ रायपुर शासकीय कार्यालयों में 13 पदों पर लोक सेवा ऑपरेटर की नियुक्ति। कक्षा 12वीं एवं कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छ.ग. रायपुर लोक सेवा ऑपरेटर (पद-13) भर्ती 2025
» विभाग का नाम कार्यालय जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी रायपुर (छ.ग.)
» पद का नाम लोक सेवा ऑपरेटर
» पदों की संख्या 13
» आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
» जॉब लेवल जिला स्तरीय
» नौकरी श्रेणी अस्थाई
» नौकरी स्थान रायपुर (छ.ग.)
» कौन आवेदन कर सकता है? छत्तीसगढ़ निवासी
» ऑफिसियल वेबसाइट raipur.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2025
» साक्षात्कार (Interview) दिनांक जल्द अपडेट…
» चयन सूची (रिजल्ट) लिंक

Alert!⚠ जब लिस्ट आएगी तब ऊपर दिए पात्र-अपात्र सूची और मेरिट सूची लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाले इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit:- लोक सेवा ऑपरेटर के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

पद का नाम आयु सीमा
» 18 वर्ष » 40 वर्ष


👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

Salary:- लोक सेवा ऑपरेटर में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें जिला ई-गवर्नेंस समिति द्वारा कोई वेतन नहीं दिया जायेगा, ऑपरेटर द्वारा निर्धारित शुल्क आम नागरिकों से लिया जायेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» लोक सेवा ऑपरेटर कोई सीमा नहीं


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। कहीं भी किसी प्रकार का कोई शुल्क जमा न करें।

आवेदन शुल्क
सभी वर्ग
निःशुल्क


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

शासकीय कार्यालय पदों की संख्या
★ Zone 9 RAIPUR 1
★ ZONE 10 RAIPUR 1
★ ZONE 1 RAIPUR 1
★ BLOCK PANCHAYAT TILDA 1
★ TEHSIL ABAHNPUR 1
★ TEHSIL NAWAPARA 1
★ SUBTEHSIL- SARAGAON 1
★ CHANRKHURI NP 1
★ RAIPUR TEHSIL 1
★ ZONE 3 RAIPUR 1
★ DHERSIWA TEHSIL 1
★ MANDIRHASOUD NP 1
★ SAMODA SUBTEHSIL 1
कुल पद 13


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
लोक सेवा ऑपरेटर » न्यूनतम कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए (कंप्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र हो)


👇ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

Lok Sewa Kendra Operator Offline Form➲ निचे दिए आवेदन फॉर्म Offline Form के साथ अपनी सभी दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला ई गवर्नेंस समिति जिला कार्यालय रायपुर (छ.ग.)” के पते पर कार्य दिवस में आवेदन जमा करें। पोस्ट ऑफिस/ कुरियर से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आवेदन फॉर्म
» सबसे पहले आवेदन फॉर्म Application Form डाउनलोड करें लिंक ऊपर दिया गया है। फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले।
» आवेदन फॉर्म के दाहिने ओर अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो चिपकाएं।
» आवेदन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी (नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता) हिंदी में सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज की फोटोकॉपी (अंकसूची, पहचान प्रमाण पत्र) आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
» लिफाफे के एक तरफ प्रेषक (From) की जानकारी तथा दूसरे तरफ प्राप्तकर्ता (To) का विवरण अवश्य लिखें ।
» बंद लिफाफे के ऊपर “लोकसेवा ऑपरेटर हेतु आवेदन पत्र” अनिवार्य रूप से लिखें अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
» उस बंद लिफाफे (दस्तावेज सहित) को “कार्यालय कलेक्टर जिला ई-गवर्नेंस समिति रायपुर” में जाकर जमा करें।


📂ऑफलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति।
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर सहित
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10वीं, 12वीं, कंप्यूटर डिप्लोमा अंकसूची की छायाप्रति।
➲ कक्षा 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
➲ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।
➲ शासन द्वारा संचालित लोक सेवा केंद्र अनुभव प्रमाण पत्र। (यदि हो तो)
➲ सभी अंकसूची प्रमाण-पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करें।
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Selection Process:- लोक सेवा ऑपरेटर पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ प्राप्त आवेदनों से पात्र-अपात्र सूची जारी की जाएगी।
➲ फिर पात्र अभ्यर्थियों का समिति द्वारा साक्षात्कार (इंटरव्यू) आयोजित होगा।
➲ इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी।
चयन सूची (रिजल्ट) जारी के बाद दस्तावेज परिक्षण कर पदभार दिया जायेगा।
➲ यदि कोई अभ्यर्थी जिनका चयन हुआ है और वह निर्धारित तिथि में नहीं पहुंचता तो प्रतीक्षा सूची वाले कैंडिडेट का चयन किया जाता है।
नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification में मिल जाएगी।


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Vacancy:- लोक सेवा ऑपरेटर वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, Offline Vacancy Form भरने वाले अभ्यर्थी एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह वैकेंसी पूर्णतः अस्थाई है अर्थात एक प्रकार का लोक सेवा केंद्र है, जो सरकारी कार्यालय में संचालित होगी।
💬 इसमें किसी प्रकार का शासन द्वारा चयनित ऑपरेटर को वेतन नहीं दिया जायेगा, निर्धारित शुल्क आम-जन से ली जाएगी अर्थात जैसे लोक सेवा केंद्र (चॉइस सेंटर) में होता है।
💬 आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी Education Certificate अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
💬 आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज एवं बंद लिफाफे के ऊपर “लोकसेवा ऑपरेटर हेतु आवेदन पत्र” लिखकर दिए गए पते पर ही जमा करें।
💬 अधिक जानकारी आप कार्यालय में जाकर भी पता लगा सकते है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image






Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up