Cisf head constable sport quota recruitment 2025

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 403 पदों पर भर्ती। CISF Head Constable Sport Quota Vacancy 2025

LATEST JOB LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

CISF Vacancy 2025


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) खेल कोटा वैकेंसी 2025 | CISF Head Constable (Sports Quota) Recruitment 2025

CISF Vacancy Sport Quota 2025:- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 2025 में खिलाड़ियों Sport Quota के लिए 403 हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। CISF Head Constable Online Form 2025 यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों के लिए है, जो विभिन्न खेलों में मेधावी प्रदर्शन कर चुके हैं।

सूचना ! CISF Head Conatbale (Sports Quota) ऑनलाइन आवेदन 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
CISF हेड कांस्टेबल [403 पद (Sports Quota)] भर्ती 2025
» विभाग का नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
» पद का नाम Head Constable GD (Sports Quota)
» पदों की संख्या 403
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
» कैटेगरी CISF Govt Jobs
» नौकरी स्थान India
» कौन आवेदन कर सकता है? भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in
विभागीय विज्ञापन


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 18 मई 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 जून 2025
» लिखित परीक्षा दिनांक बहुत जल्द…
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» रिजल्ट (Result) जारी दिनांक बहुत जल्द…
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
» रिजल्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

CISF Head Conatable में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक

अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।



👇आयु सीमा (Age Limit)

CISF Age Limit:- हेड कांस्टेबल के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

पद का नाम आयु सीमा
» HC (Sport Quota) » 18-23 वर्ष

आयु की गणना 01.08.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।



👇प्रतिमाह वेतन (Salary)

CISF Salary:- हेड कांस्टेबल में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें राज्य सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नाम प्रतिमाह वेतन
» HC (Sport Quota) ₹25,500/- से ₹81,100/-


👇आवेदन शुल्क (Application Fee)

CISF Application Fee:- हेड कांस्टेबल की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
₹100/- ₹100/- निःशुल्क


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नाम पदों की संख्या
★ हेड कांस्टेबल (Sport Quota) जनरल ड्यूटी 403


👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पद नाम पुरुष महिला
★ Wushu 06 05
★ Taekwondo 02 06
★ Karate 08 06
★ Pencak Silat 10 08
★ Archery 08 08
★ Kayaking 06 06
★ Canoeing 06 06
★ Rowing 06 06
★ Football 09 20
★ Handball 05 10
★ Gymnastics 06 08
★ Fencing 04 04
★ Kho-Kho 12 12
★ Swimming 07 19
★ अन्य पद 68 40
कुल पद 204 199


👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
HC (Sport Quota) » मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास तथा खेल प्रमाण पत्र (Sport Certificate)


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Online Apply Link➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है CISF Head Constable (Sport Quota) Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन लिंक

Whatsapp channel box ad

» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Onilne Form Document:- हेड कांस्टेबल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।

➲ आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक)
➲ आवेदक का कलर फोटो (20-50 KB, JPEG, 3 महीने से पुराना नहीं) तथा सिग्नेचर (10-20 KB, JPEG)
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, खेल प्रमाण पत्र) अंकसूची (PDF, 1 MB तक) ।
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ राज्य/ राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय स्तर खेल प्रमाण पत्र (Sport Certificate)अनिवार्य होगा।
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।


👇चयन प्रक्रिया (Selection Process)

CISF Selection Process:- हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

खेल परीक्षण (Sports Trial):- उम्मीदवार के खेल कौशल का मूल्यांकन।
शारीरिक मानक परीक्षण (PST):- शारीरिक मापदंडों की जांच।
दस्तावेज सत्यापन:- शैक्षणिक और खेल प्रमाणपत्रों की जांच।
चिकित्सा परीक्षण:- स्वास्थ्य और फिटनेस की जांच।
CISF सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।


🏋🏻फिजिकल फिटनेस (PST)

सामान्य/OBC वर्ग
इवेंट्स पुरुष महिला
ऊंचाई 167 सेंमी 153 सेंमी
सीना 81 – 86 सेंमी NA
SC/ST वर्ग
इवेंट्स पुरुष महिला
ऊंचाई 160 सेंमी 153 सेंमी
सीना 81 – 86 सेंमी NA


👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)

Important Point of Vacancy:- हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, Online Vacancy Form भरने वाले कैंडिडेट Candidate एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-

💬 यह वैकेंसी sarkari naukari पूर्णतः स्थाई रहेगी।
💬 इस सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए ऑनलाइन आवेदन Online Apply किया जायेगा।
💬 ऑनलाइन करते समय अपनी वास्तविक Education Certificate अपलोड करें।
💬 ऑफिसियल वेबसाइट से ही Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है।
💬 जिनके पास खेल प्रमाण पत्र हो वही ऑनलाइन आवेदन करें अन्यथा मत करें रिजेक्ट हो जायेगा।
💬 चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी या विदेश में सेवा देनी हो सकती है।
💬 यह भर्ती विशेष रूप से उन खिलाड़ियों के लिए है जो अपने खेल करियर के साथ-साथ सरकारी सेवा में योगदान देना चाहते हैं।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।
Image



Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up