SSC में निकली स्नातक स्तर पर 14,582 पदों पर सरकारी भर्ती | SSC CGL Recruitment Apply Online 2025
SSC CGL Vacancy 2025:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रेजुएट लेवल (CGL) पर रिक्त 14,582 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन SSC Online Apply Form आमंत्रित किये है। यह भर्ती भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप B और ग्रुप C के 14,582 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। SSC Combined Graduate Level CGL Recruitment 2025
सूचना ! कॉलेज पास उम्मीदवार SSC CGL 14,582 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें। सरकारी नौकरी सुनहरा अवसर
Alert!⚠ जब प्रवेश पत्र/रिजल्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।
👇महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
SSC CGL 2025 में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।
परीक्षा दिनांक लिंक
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक
रिजल्ट डाउनलोड लिंक
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद ☝︎इस☝︎ लिंक का भी अवलोकन करते रहें।
👇आयु सीमा (Age Limit)
Age Limit:- SSC CGL 2025 के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
» 18 वर्ष
27-32 वर्ष (पदानुसार)
आयु की गणना 01.08.2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छुट OBC-03 वर्ष, SC/ST-05 वर्ष प्रदान की गई है।
👇प्रतिमाह वेतन (Salary)
Salary:- SSC CGL 2025 में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।
पद का नाम
प्रतिमाह वेतन
» SSC CGL
₹25,500/- से ₹1,42,400/-
👇आवेदन शुल्क (Application Fee)
Application Fee:- SSC CGL 2025 की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य/EWS
सभी महिला
एससी / एसटी
₹100/-
निःशुल्क
निःशुल्क
👇पद डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों का नाम
पदों की संख्या
★ SSC CGL
14,582
👇पद डिटेल्स (Pay Level 7)
👇पद डिटेल्स (Pay Level 6)
👇पद डिटेल्स (Pay Level 5)
👇पद डिटेल्स (pay Level 4)
👇शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
SSC CGL
» मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (कॉलेज) उत्तीर्ण हो।
👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
SSC CGL Online Apply Link➲ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है SSC CGL Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
रजिस्ट्रेशन लिंक
लॉगिन लिंक
» ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें। नया OTR (One Time Registration) बनाएं। पुराना OTR नई वेबसाइट पर काम नहीं करेगा।
» SSC में लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म Application Form को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)
Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।
📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
Onilne Form Document:- SSC CGL 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें।
➲ आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक)
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर एवं अंगूठा थंब ।
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी (आधार नंबर लिंक अनिवार्य)
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र।
➲ आधार कार्ड और कक्षा 10वीं अंकसूची में नाम एक जैसा हो।
Selection Process:- SSC CGL पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।
➲ SSC CGL 2025 में दो स्तरों (Tiers) में परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
➲ टियर-1 (प्रारंभिक परीक्षा) तथा टियर-2 (मुख्य परीक्षा)
➲ लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी की जाएगी फिर दस्तावेज सत्यापन होगी ।
SSC CGL सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।
👇लिखित परीक्षा पैटर्न (टियर-I)
SSC Tier-I Exam Pattern:- ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी कैंडिडेट का SSC द्वारा प्रारंभिक परीक्षा (Tier-I) लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है
परीक्षा की समय अवधि 1 घंटे निर्धारित किया गया है।
प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा कुल 200 अंको का होगा।
परीक्षा में ऋणात्मक अंकन 0.50 प्रावधान है।
SSC CGL टियर-I सिलेबस
👇लिखित परीक्षा पैटर्न (टियर-I)
SSC Tier-II Exam Pattern:- ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी कैंडिडेट का SSC द्वारा मुख्य परीक्षा (Tier-I) लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जो निम्नानुसार है
परीक्षा की समय अवधि 1 घंटे निर्धारित किया गया है।
ऑनलाइन CBT, दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2)
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे।
परीक्षा में ऋणात्मक अंकन पेपर-1 के लिए 1 अंक और पेपर-2 के लिए 0.50 अंक।
SSC CGL टियर-I सिलेबस
Note!पेपर-2 केवल जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) और सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (AAO) पदों के लिए।
SSC CGL Exam Syllabus:- परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड SSC CGL Syllabus Download करने का लिंक निचे दिया गया है, क्लिक करके डाउनलोड करें-
सिलेबस लिंक
👇महत्वपूर्ण बिंदु (मुख्य बातें)
Important Point of Vacancy:- एसएससी ग्रेजुएट लेवल वैकेंसी की आवश्यक जानकारी, SSC CGL Online Vacancy Form भरने वाले कैंडिडेट Candidate एक बार जरूर पढ़ें। जो निम्नानुसार है-
💬 यह वैकेंसी sarkari naukari पूर्णतः स्थाई रहेगी।
💬 इस सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए ऑनलाइन आवेदन Online Apply किया जायेगा।
💬 SSC में पहले से रजिस्टर्ड पुराने यूजर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (SSC OTR) कम्पलीट करेंगे फिर अप्लाई करेंगे।
💬 ऑनलाइन करते समय अपनी वास्तविक Education Certificate अपलोड करें।
💬 ऑफिसियल वेबसाइट से ही Online Apply करें, जिसका लिंक Link ऊपर दिया गया है।
💬 छत्तीसगढ़ शिक्षा संबंधी (नौकरी, कॉलेज, परीक्षा तैयारी) जानकारी के लिए हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड 👇🏻 जरूर करें।