Cg transport online apply 2025

छ.ग. परिवहन विभाग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई । CG HSRP Online Apply 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

CG HSRP


छत्तीसगढ़ में HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) ऑनलाइन अप्लाई 2025 | CG HSRP Online Registration 2025

HSRP Online 2025:- छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा छ.ग. में HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) सभी पुराने और नए वाहनों में लगवाना अनिवार्य कर दिया है। वाहन की पहचान और सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। HSRP Online Registration यह प्लेट सुरक्षा बढ़ाती है और वाहन की पहचान आसान बनाती है। HSRP Number Plate के लिए आप स्वयं अथवा चॉइस सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, Cg Transport Online इससे संबंधित सभी जानकारी निचे दी गई है।

सूचना ! HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) न होने पर ट्रैफिक चालान कट सकता है, नियमों की अनदेखी पर ₹5000 तक का जुर्माना या वाहन जब्ती भी हो सकती है। ऑनलाइन अप्लाई लिंक निचे दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download

Post Rating
छत्तीसगढ़ HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) ऑनलाइन 2025
» विभाग का नाम छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग
» श्रेणी नाम हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP)
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
» कौन आवेदन कर सकता है? 01 अप्रैल 2019 से पहले के सभी वाहन धारक
» ऑफिसियल वेबसाइट cgtransport.gov.in


👇HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) क्या है?

HSRP एक विशेष प्रकार की नंबर प्लेट है जो वाहन की सुरक्षा और सरकारी रिकॉर्ड को ट्रैक करने के लिए अनिवार्य की गई है। यह प्लेट एल्यूमिनियम की बनी होती है तथा एक लेजर कोडेड नंबर होता है जिसे ट्रैक किया जा सकता है। पीछे की ओर एक रंगीन स्टीकर होता है जिसमें वाहन से जुड़ी जानकारी होती है (जैसे इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि)।

👇CG में HSRP क्यों जरूरी है?

सरकार ने HSRP को अनिवार्य किया है ताकि चोरी हुए वाहनों को ट्रेस करना आसान हो तथा नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल रोका जा सके साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

👇ऑनलाइन शुल्क (online Charge)

Application Fee:- High Security Registration Plate की ऑनलाइन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

ऑनलाइन शुल्क
दोपहिया वाहन चारपहिया वाहन
₹300 से ₹500 तक ₹600 से ₹1000 तक


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

CG HSRP Online Registration Link➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

ऑनलाइन लिंक
» ऊपर दिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
» परिवहन विभाग की साइट ओपन होगी, ऊपर मेनू में HSRP ONLINE लिंक पर क्लिक करें। (मोबाइल में थ्री लाइन पर क्लीक करें)
» फिर आप अपना RT Office सेलेक्ट करें। और GO पर क्लिक करें।
» फिर आपको Book High Security Registration Plate का ऑप्शन दिखेगा Book पर क्लिक करें।
» फिर आपके सामने डिटेल्स भरने का फॉर्म ओपन होगा, आप Registration Number (गाड़ी का नंबर), चेचिस नंबर, इंजन नंबर डालें और Click Here पर टैब करके आगे बढ़ें।
» फिर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपनी गाड़ी की जानकारी भरनी होगी।
» आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे डालकर Next पर क्लिक करें।
» फिर आप Dealer Appointment पर क्लिक करके आगे बढे। जिला एवं डीलर चुने जहाँ आप प्लेट लगवाना चाहते हो और GO पर क्लिक करें।
» डीलर सेलेक्ट करते ही निचे स्क्रॉल करके पेमेंट शो होगा, उसके बाद Conform Dealer पर क्लिक करें।
» अब आपके सामने अपॉइंटमेंट दिनांक सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा, अपने अनुसार दिनांक सेट करें। और Conform & Proceed पर क्लिक करें।
» फिर Booking Summary पेज ओपन होगी, डिटेल्स को अच्छे से एक बार चेक कर लेवे और Conform & Proceed पर क्लिक करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान Online Payment करें।
» आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट SUBMIT हो चुका होगा। Receipt प्रिंट अनिवार्य रूप से अपने पास रखें ।
» सेलेक्ट दिनांक पर ऑनलाइन Receipt और गाड़ी RC के साथ डीलर के पास जाएं।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।



📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

HSRP Onilne Form Document:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज लगेगा।

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
वाहन का RC बुक







Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up