Pm awas yojana online last date 2025

आवास योजना ऑनलाइन आवेदन आज अंतिम दिनांक। PM Awas Yojana Form Last Date Today 2025

ALL YOJANA LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION
PM gramin Awas Yojana Online 2025

AWAS ONLINE 2025

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 2025| PM Gramin Awas Yojana Online Last Date 2025

Gramin Awas Yojana Form 2025:- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण आवास योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भारत के सभी राज्य के ग्रामीण वासियों के लिए ऑनलाइन आवास फॉर्म भरने की आज है लास्ट दिनांक । आवेदक आवास फॉर्म को स्वयं अपने मोबाइल से ऐप के माध्यम से भर सकते है। जो नागरिक ग्रामीण इलाके में रहते है और उनके पास रहने के लिए पक्की मकान की सुविधा नहीं है वे आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन आज दिनांक 15 मई 2025 लास्ट डेट है, जो फॉर्म नहीं भरें है वे आज अवश्य भर लेवे। ग्रामीण आवास ऑनलाइन निचे दिया गया है-

सूचना! यदि जॉब कार्ड नहीं हो तो ग्राम सेवक, सरपंच अथवा सचिव से ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते है। आज 15 मई 2025 अंतिम डेट है, निचे आवास ऐप लिंक दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Up

Post Rating
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2025
» योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2025
» मिलने वाली राशि 1.20 लाख
» आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन (मोबाइल ऐप द्वारा)
» कौन आवेदन कर सकता है? ग्रामीण नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 01 मार्च 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025
» नाम लिस्ट जारी दिनांक बहुत जल्द…
» लिस्ट डाउनलोड लिंक

Alert!⚠ जब आवास नाम लिस्ट आएगी तब ☝︎ऊपर☝︎ दिए लिंक ऑटोमेटिक अपडेट कर दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को सेव करके रखें और समय-समय पर चेक करते रहे।



📂प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्रता?

➲ आवेदक/आवेदिका का निवास स्थान ग्रामीण इलाके से होना चाहिए।
18 साल से अधिक उम्र का भारतीय नागरिक होना जरुरी है, अधिकमत 55 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. एक बार योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर लिया है तो दोबारा इसका लाभ नहीं उठाया जा सकता।
➲ आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास भारत के किसी भी हिस्से में पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
➲ परिवार में पति-पत्नी होने चाहिए।
➲ परिवार ने पहले कभी भारत सरकार की किसी भी आवास-संबंधी योजना का लाभ नहीं उठाया हो।
➲ आवेदक/आवेदिका का मोबाइल ।


📂ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक के पिता/पति/पत्नी का आधार कार्ड
➲ परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
जॉब कार्ड (मनरेगा कार्ड)।
जॉब कार्ड (मनरेगा कार्ड) नहीं होने की स्थिति में ग्राम सेवक अथवा सचिव से फॉर्म भरवा सकते है।
➲ आवेदक का बैंक खाता (DBT लिंक)।
➲ आवेदक का राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो)।
➲ स्वयं का मोबाइल नंबर तथा मोबाइल।
➲ कच्ची मकान का फोटो लाइव खींचना होगा।
➲ आवेदक/आवेदिका का लाइव फोटो


👇ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है PM Awas Yojana Online 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

आधार फेस लिंक
आवास ऐप लिंक
छ. ग. नौकरी ऐप 1
» ग्रामीण आवास योजना मोबाइल ऐप के माध्यम से भरना होगा, ऊपर दिए आधार फेस (Aadhaar FaceRD) और आवास ऐप लिंक को क्लिक करें।
» सबसे पहले आपको आधार फेस (Aadhaar FaceRD) मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा। (लिंक क्लिक करते ही प्ले स्टोर से Install ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करके डाउनलोड करें)
» आधार फेस इनस्टॉल के बाद आपको आवास ऐप लिंक को क्लिक करके इनस्टॉल करना होगा।
» अब सभी ऑनलाइन जानकारी आपको आवास ऐप में ही भरना होगा।
» आवास ऐप ओपन करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएगा, Assisted Survey और Self Survey का आएगा।
» आपको Self Survey को क्लिक करके अपना आधार नंबर डालकर AUTHENTICATE बटन पर क्लिक करना होगा।
» आवेदक का फिर लाइव फोटो लगेगा, लाइफ फोटो लें, फिर आपका आधार डाटा फेच होकर आ जायेगा।
» उसके बाद एक-एक करके अपनी जानकारी भरते जाएँ, समझ न आये तो निचे यूट्यूब वीडियो दी गई है उसे देखें।

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।


आवास ऑनलाइन वीडियो?





छ. ग. नौकरी ऐप 1


Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up