Cg open school exam form 2025

छ.ग. ओपन स्कूल अगस्त परीक्षा फॉर्म 2025 शुरू। CG Open School August Exam Form 2025

LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

CG OPEN SCHOOL


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल अगस्त-सितंबर 2025 परीक्षा फॉर्म शुरू | CG Open School August Exam Form 2025

CG Open School Exam Form 2025:- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) ने अगस्त-सितंबर 2025 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो नियमित स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं या जिन्होंने पहले परीक्षा में असफलता पाई है उनके लिए ये बहुत ही अच्छा अवसर है आगे की पढ़ाई करने का तो आज हो आवेदन करें Cg State Open School August 2024 Form

सूचना! छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल अगस्त 2025 परीक्षा फॉर्म शुरू, कक्षा 10वीं एवं 12वीं आवेदन फॉर्म निचे उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
छ.ग. ओपन स्कूल (10th &12th) अगस्त परीक्षा फॉर्म 2025
» विभाग का नाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर
» कक्षा का नाम कक्षा 10वीं और 12वीं
» आवेदन प्रक्रिया? ऑफलाइन
» आयु सीमा क्या है? न्यूनतम 14 वर्ष अधिकतम की कोई सीमा नहीं है
» योग्यता क्या होगी? कक्षा 9वीं परीक्षा पास (बोर्ड 10वीं फैल)/कक्षा 11वीं परीक्षा पास (बोर्ड 12वीं फैल)
सूचना देखें


👇महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 01 जून 2025
» ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025
» ऑफलाइन आवेदन (विलंब शुल्क) प्रारंभ तिथि 03 जुलाई 2025
» ऑफलाइन आवेदन (विलंब शुक्ल) अंतिम तिथि 08 जुलाई 2025


👇आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक

CG Open School Exam Form 2025➲ कक्षा 10वीं एवं 12वीं ओपन स्कूल आवेदन फार्म अगस्त-सितंबर 2025 डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है-

प्रथम बार छात्र
अनुत्तीर्ण (अवसर) छात्र
RTD अवसर छात्र


👇आवेदन प्रक्रिया क्या है?

➲ ऊपर दिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। (जो प्रथम बार है, अनुत्तीर्ण है सभी के लिए अलग-अलग फॉर्म है)
➲ अपना आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ संलग्न करें।
अपने जिले के अध्ययन केंद्र या जिला समन्वयक केंद्र में 08 जुलाई 2025 तक आवेदन फॉर्म जमा करें।
➲ अन्य जानकारी अपने जिले के अध्ययन केंद्र में पूछताछ करें।


👇आवेदन फॉर्म शुल्क?

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा फॉर्म 2025 के लिए नवीन परीक्षा शुल्क एवं अन्य शुल्क विवरण निचे दी गई है, क्लिक करके डाउनलोड करें-

शुल्क विवरण लिंक


👇आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

★ आवेदक का आधार कार्ड
★ आवेदक का रंगीन फोटो
जन्मप्रमाण पत्र सत्यापित हेतु कक्षा 5वीं/8वीं/10वीं में से किसी एक परीक्षा की अंकसूची। इनमें से कोई न हो तो जन्म प्रमाण पत्र भी वैद्य होगा।
★ जन्मतिथि सत्यापन हेतु सीधे कक्षा 10वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को ग्राम पंचायत या नगर पालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र लगेगा।।
★ आवेदक का बैंक पासबुक
★ आवेदन फॉर्म ऊपर दिया गया है, उसे प्रिंट करके फॉर्म भरें।





Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up