Cg vyapam prayogshala prichalak new update 2025

प्रयोगशाला परिचालक (880 पद) महत्वपूर्ण अपडेट। CG Vyapam Prayogshala Parichalak Update 2025

LATEST NOTIFICATION NOTIFICATION

प्रयोगशाला परिचालक अपडेट


प्रयोगशाला परिचालक (880 पद) महत्वपूर्ण अपडेट 2025| CG Vyapam Prayogshala Parichalak Update 2025

Prayogshala Paricharak Update:- छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के कुल 880 चतुर्थ श्रेणी पदों पर लिखित परीक्षा के लिए छ.ग. व्यापम CG Vyapam पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 09 मई से शुरू होने वाली थी, जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थयों की नाम सूची एवं आवेदन क्रमांक (A से Z) अक्षर अनुसार जारी किया गया था। लेकिन उसमें कुछ अभ्यर्थियों के नाम व एप्लीकेशन नंबर शो नहीं हो रहे है। उन अभ्यर्थियों को निर्धारित डॉक्यूमेंट लेकर 2,3 एवं 4 जून को अनिवार्य रूप से उच्च शिक्षा विभाग नवा रायपुर में उपस्थित होना होगा।

सूचना ! अभी सिर्फ प्रयोगशाला परिचालक का एग्जाम होगा अर्थात नाम सूची भी प्रयोगशाला परिचालक का है। अभ्यर्थी अपना आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची अक्षरवार निचे दी गई है, उसमें अपना नाम देखें। सूची में नाम नहीं होने पर दस्तावेजों (निचे है) के साथ “कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, ब्लॉक-3, द्वितीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)” में निर्धारित दिनांक तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Sabkhojo Job APP Download
Post Rating
🚀 छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग (880 पद) प्रयोगशाला परिचालक अपडेट 2025
» विभाग का नाम छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग
» परीक्षा विभाग का नाम छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam)
» पद का नाम प्रयोगशाला परिचालक
» पदों की संख्या थी? कुल 880 पद (प्रयोगशाला परिचालक 430 पद)
» अपना नाम कैसे देखें? नाम सूची लिस्ट निचे है
» नाम नहीं है? विभाग जाने की तिथि 2,3 एवं 4 जून 2025
» नाम नहीं है? विभाग जाने का पता “कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, ब्लॉक-3, द्वितीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)”
विभागीय सूचना

Whatsapp channel box ad

📂कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाएं?

नाम एवं आवेदन क्रमांक दिए गए सूची में यदि नहीं है तो अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज के साथ 2,3 एवं 4 जून को “कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, ब्लॉक-3, द्वितीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)” के पते पर ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी दस्तावेज के साथ अनिवार्य रूप से पहुंचे

(1.) भरे गए आवेदन की छायाप्रति
(2.) पासपोर्ट साइज कलर फोटो
(3.) पांचवी एवं दसवीं की अंकसूची
(4.) नमूना हस्ताक्षर

Note! आवेदन की छायाप्रति नहीं होने पर अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा ।



👇आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची

Cg Vyapam में पंजीयन के लिए आवेदन क्रमांक अनिवार्य है, जिनको अपना आवेदन क्रमांक नहीं पता वे अभ्यर्थी अपना नाम (A-Z) क्रमानुसार डाउनलोड करके देख सकते है, डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है-

सूची A से C
सूची D से H
सूची I से L
सूची M से P
सूची Q से S
सूची T से Z


👇ऑनलाइन पंजीयन लिंक

छ.ग. प्रयोगशाला परिचालक परीक्षा➲ दिनांक 05 मई 2025 को प्रयोगशाला परिचालक (880 पद) व्यापम आयोजित लिखित परीक्षा की समय सारणी संबंधी सूचना विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई है थी, लिस्ट में कुछ अभ्यर्थियों के नाम नहीं होने के कारण ऑनलाइन अभी रुका हुआ है, संभवतः 05 जून 2025 के बाद से ऑनलाइन अप्लाई के अपडेट आएगा- हमारे मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके रखें👇

मोबाइल ऐप



Image
⏳ डाउनलोड हो रहा है इन्तजार करें…
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Up